MP NEWS: पीथमपुर में केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक, तीन मजदूरों की मौत
मध्य प्रदेश के धार जिले में पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से तीन मजदूरों की दुखद मौत हो गई। घटना के समय मजदूर केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे। पुलिस को घटना की सूचना देरी से दी गई। धार एसपी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिेल्ली। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में गैस का रिसाव होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। तीनों मृतक फैक्ट्री में ही काम करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय तीनों मजदूर फैक्ट्री के केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ। तीनों मजदूरों को शव को एमवाय अस्पताल ले जाया गया है।
खास बात ये है कि घटना के कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई है । धार एसपी मनोज सिंह ने मामले में पुलिस की टीम को भेजकर जांच के आदेश दिए है ।
यह भी पढ़ें- MP News: शहडोल की इमारत में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक; बुझाने की कोशिशें जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।