रात भर खेत में तड़पता रहा... हिरण का शिकार करने से रोका तो खास समुदाय के लोगों ने कर दी किसान की हत्या
राजस्थान के जैसलमेर में हिरण शिकार रोकने पर बदमाशों ने किसान की हत्या कर दी। फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के डांगरी में खेत सिंह पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आक्रोशित लोगों ने दुकान में आग लगा दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर में हिरण शिकार को रोकने पर बदमाशों ने एक किसान की हत्या कर दी। घटना मंगलवार की है जहां जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के सांगड थाना इलाके के डांगरी में किसान पर धारदार हथियार से वार किया गया।
पूरी रात किसान खेत में ही घायल अवस्था मे कराहता रहा, सवेरे आसपास के लोगों ने उसे देखने पर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुस्साए लोगों ने लगाई दुकान में आग
मृतक कृषक खेत सिंह के भाई ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। इधर घटना के बाद आक्रोशित समुदाय विशेष के लोगों की डांगरी गांव में बनी दुकान में आग लगा दी है। माहौल बिगड़ते देख पुलिस का भारी बल डांगरी गांव के लिए रवाना हुआ है।
जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के भाई की रिपोर्ट के अनुसार शिकार करने के मंशा से आए लाडू खान और आलम खान ने धारदार हथियार से खेत सिंह की हत्या कर दी है। हिरण का शिकार करने से रोकने पर बदमाशों ने किसान की हत्या की है।
आरोपियों की गड़ी हुई जब्त
पुलिस के अनुसार किसान को बाड़मेर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हुई है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल 2 मुख्य आरोपियों लाडू खान और आलम खान को डिटेन किया है और आरोपियों की गाड़ी को भी जब्त किया गया है। घटना में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है।
घटना और माहौल की स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त जापता लगाया गया है साथ ही एसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- खेत में चारा काट रही महिला पर टूट पड़े शिकारी कुत्ते, तोड़ा दम; लोगों ने दो कुत्तों समेत चार शिकारियों को दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।