Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: सास ने कोर्ट से की बहू की शिकायत, अदालत ने जबरन वसूली का केस दर्ज करने का दिया आदेश

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 10:25 PM (IST)

    राजस्थान में एक सास ने अपनी बहू के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बहू पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है। अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बहू के खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज करने का आदेश दिया है और पुलिस को निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image

    कोर्ट। (प्रतीकात्मक)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा स्थित एक अदालत ने वैवाहिक विवाद में बहू आरुषि जैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आदेश आरुषि की सास रेणु चोरडिया द्वारा दायर विरोध याचिका के आधार पर पारित हुआ। अदालत ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में पहले दर्ज एफआईआर संख्या 458/2020 के संबंध में अंतिम रिपोर्ट की समीक्षा के बाद यह आदेश दिया।

    शिकायत में आरोप था कि आरुषि ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर रेणु चोरडिया से पैतृक गहने और स्त्री धन जबरन वसूल किए। वृद्ध और कैंसर रोगी रेणु ने दावा किया कि बहू ने उन्हें धमकाकर और दबाव डालकर संपत्ति छीनी।

    अदालत ने गवाहों और वीडियो साक्ष्यों की जांच के बाद पाया कि प्रथम दृष्टया पर्याप्त सामग्री मौजूद है, जिससे बहू पर आपराधिक संज्ञान लिया जा सकता है।

    असामान्य लेकिन महत्वपूर्ण फैसला

    विशेषज्ञों के अनुसार, सास द्वारा बहू के खिलाफ ऐसे आरोप असाधारण रूप से दुर्लभ हैं। अदालत का यह निर्णय इस बात को रेखांकित करता है कि कानून सभी लिंगों और रिश्तों पर समान रूप से लागू होता है और वैवाहिक विवादों में भी पीड़ित की सुरक्षा सर्वोपरि है।

    इसे भी पढ़े: राजस्थान सरकार के एक्‍शन के बाद 7000 स्लीपर बसों का चक्का जाम, लाखों यात्री परेशान