Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में एक्शन, सरकार ने कायसन्स फार्मा की दवाओं पर लगाई रोक

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 10:23 PM (IST)

    राजस्थान सरकार ने कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए कायसन्स फार्मा की दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी है। मुफ्त दवा योजना के तहत वितरित इस सिरप की आपूर्ति करने वाली कंपनी की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं। यह फैसला कंपनी के कफ सिरप से तीन लोगों की मौत और एक डॉक्टर के बेहोश होने के बाद लिया गया है।

    Hero Image
    सरकार ने कायसन्स फार्मा की दवाओं पर लगाई रोक (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने मुफ्त दवा योजना के तहत कायसन्स फार्मा की सभी दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी है और राजस्थान में जेनेरिक कफ सिरप की आपूर्ति करने वाली कायसन्स फार्मा की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार की ओर से यह आदेश कंपनी द्वारा निर्मित कफ सिरप के कारण राजस्थान में तीन लोगों की मौत और एक डॉक्टर के बेहोश होने की घटना के बाद दिया गया है।

    मुफ्त दवा योजना के तहत बांटा जा रहा था कफ सिरप

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सिरप राज्य की मुफ्त दवा योजना के तहत बांटा जा रहा था। कायसन्स फार्मा पहले भी ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। हालांकि हालिया घटनाक्रम पहले ही एक भयाभह तस्वीर पेश कर रहे हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब कंपनी जांच के घेरे में आई है।

    साल, 2023 में कायसन्स फार्मा की एक दवा को गुणवत्ता मानकों पर खरा न उतरने के कारण अस्वीकार कर दिया था। ऐसे में कंपनी को फिर से टेंडर कैसे मिला?

    पांच साल के बच्चे की मौत

    बीते, सोमवार को सीकर में एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। पांच साल का नीतीश कफ सिरप लेने के बाद सो गया, रात में उठा और हिचकी आई, पानी पिया और फिर सो गया लेकिन उसके बाद फिर कभी नहीं उठा।

    राजस्थान से लिए गए सैंपल की हो रही जांच

    राजस्थान से लिए गए सैंपल की जांच की जा रही है और सिरप बनाने वाली कंपनी की भी जांच की जा रही है। राज्य सरकार ने मुफ्त में बांटे जाने वाले जेनेरिक सिरप की आपूर्ति करने वाली कंपनी केसन फार्मा के सभी उत्पादों की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- WHO की सलाह 'बच्चों को ना पिलाएं नोएडा के मैरियन बायोटेक कंपनी के कफ सिरप'