Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WHO की सलाह 'बच्चों को ना पिलाएं नोएडा के मैरियन बायोटेक कंपनी के कफ सिरप'

    World Health Organization उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मैरियन बायोटेक कंपनी द्वारा बनाए गए कफ सिरप को गुणवत्ता मानकों के विपरीत बताया है। इसे बच्चों के लिए उपयोग ना करने की सलाह दी है।

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 12 Jan 2023 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    WHO cough syrups made by Marion Biotech company

    जिनेवा, एएनआई। World Health Organization Cough Syrups: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सिफारिश की है कि उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में बच्चों के लिए नोएडा (Noida) की कंपनी मैरियन बायोटेक द्वारा बनाए गए दो कफ सिरप (Cough Syrup) का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। बुधवार को एक चिकित्सा उत्पाद चेतावनी में WHO ने कहा कि मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) द्वारा निर्मित घटिया चिकित्सा उत्पाद ऐसे उत्पाद हैं जो गुणवत्ता मानकों पूरा नहीं करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे नहीं होते गुणवत्ता मानक

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक अलर्ट में कहा, ये WHO मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट दो दूषित उत्पादों को संदर्भित करता है जो उज्बेकिस्तान में पहचाना गया। इसे 22 दिसंबर 2022 को WHO को रिपोर्ट किया गया। दूषित चिकित्सा उत्पाद ऐसे उत्पाद हैं जो गुणवत्ता मानकों या विशिष्टताओं को पूरा करने में विफल हैं। अलर्ट में कहा गया कि दो उत्पाद AMBRONOL सिरप और DOK-1 मैक्स सिरप हैं। दोनों उत्पादों के घोषित निर्माता मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (उत्तर प्रदेश, भारत) हैं। निर्माता ने WHO को इन उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर गारंटी प्रदान नहीं की है।

    कफ सिरप के सैंपल की जांच

    WHO के अनुसार, उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं में कफ सिरप के सैंपल की जांच की गई। जांच में पाया गया कि दोनों प्रोडक्ट में दूषित पदार्थों के रूप में डायथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल की मानक के विपरीत मात्रा शामिल है। WHO की तरफ से ये भी कहा गया कि इन दोनों प्रोडक्ट की अन्य देशों में भी मार्केटिंग अथॉरिटी हो सकती हैं। उन्हें अनौपचारिक बाजारों के जरिए अन्य देशों या क्षेत्रों में भी डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि प्रोडक्ट असुरक्षित हैं और विशेष रूप से बच्चों में, इसके उपयोग से गंभीर हालत या मृत्यु हो सकती है।

    मैरियन बायोटेक कंपनी का उत्पादन लाइसेंस निलंबित

    गौरतलब है कि 22 दिसंबर को उज्बेकिस्तान ने आरोप लगाया था कि मैरियन बायोटेक कंपनी द्वारा निर्मित कफ सिरप पीने से 19 बच्चों की मौत हो गई है। इस संबंध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मैरियन बायोटेक कंपनी का उत्पादन लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने की वजह से मैरियन बायोटेक कंपनी के उत्पादन लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    प्रथम महिला जिल बिडेन ने कैंसरग्रस्त त्वचा के टिश्यू को हटाने के लिए करवाई सर्जरी, खतरे से बाहर हैं जिल

    कम्युनिस्ट पार्टी को अनुशासित करने के लिए राष्ट्रीय अभ्यास शुरू करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग : रिपोर्ट