राजस्थान: बूंदी में भीषण सड़क हादसा, महिला मजदूर समेत 4 की मौत और 5 घायल
राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जिनमें एक महिला भी शामिल है। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सुताड़ा गांव के पास सुबह 430 बजे हुआ जब मजदूरों से भरी वैन की एक अज्ञात गाड़ी से टक्कर हो गई। पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

डिजिटल डेस्क, कोटा। राजस्थान में भयंकर सड़क हादसा हो गया, जिसमें 1 महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह हादसा राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (NH-27) पर देखने को मिला। अधिकारियों के अनुसार, सभी मृतक पेशे से मजदूर थे, जिनमें एक महिला भी शामिल है। चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसा आज सुबह लगभग 4:30 बजे सुताड़ा गांव में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही डाबी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, यह मजदूर राजस्थान के बरान से एक वैन में आज रहे थे। तभी अचानक वैन की एक अज्ञात गाड़ी से टक्कर हो गई। इस टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला समेत 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में 5 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'मां ने दो-चार पैग लिए थे, फिर पापा ने...', अलवर मर्डर केस में बेटे का खुलासा; पत्नी ने नीले ड्रम में रखी थी लाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।