Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मां ने दो-चार पैग लिए थे, फिर पापा ने...', अलवर मर्डर केस में बेटे का खुलासा; पत्नी ने नीले ड्रम में रखी थी लाश

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:54 PM (IST)

    राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक व्यक्ति की पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश को एक नीले ड्रम में बंद कर दिया। उन्होंने लाश को गलाने के लिए ड्रम में नमक भी डाला था। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    मृतक हंसराज की पत्नी और उसके कथित प्रेमी जितेंद्र शर्मा ने मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया।

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक शख्स की हत्या कर उसकी लाश को पत्नी और उसके प्रेमी ने नीले ड्रम में बंद कर दिया। कातिलों की हैवानियत का आलम ये था कि उन्होंने लाश को गलाने के लिए ड्रम में नमक भी भर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, मृतक हंसराज की पत्नी और उसके कथित प्रेमी जितेंद्र शर्मा ने मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। जितेंद्र मृतक के मकान मालिक का बेटा भी है।

    उसने हंसराज की पत्नी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा और लाश को पानी के ड्रम में ठूंस दिया। इसके बाद दोनों, हंसराज की पत्नी के बच्चों को लेकर फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने सोमवार, 18 अगस्त को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले की तहकीकात जारी है।

    पुलिस का कहना है कि हंसराज को उसकी पत्नी और जितेंद्र के अफेयर का पता चल गया था, जिसके बाद दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

    इस खौफनाक कहानी में एक नया मोड़ तब आया, जब मृतक का आठ साल का बेटा चश्मदीद बनकर सामने आया और उसने उस रात की पूरी दास्तान बयां की।

    'मेरी मां ने तो बस दो-चार पैग ही लिए थे'

    इस मामले में सबसे बड़ा खुलासा मृतक के आठ साल के बेटे ने किया, जो उस रात का चश्मदीद है। उसने पुलिस को बताया कि कैसे उस रात घटनाएं घटीं।

    बच्चे ने कहा, "मेरे पापा, मम्मी और अंकल (मकान मालिक का बेटा) एक साथ शराब पी रहे थे। मेरी मां ने तो बस दो-चार पैग ही लिए थे, लेकिन अंकल और पापा ने बहुत ज्यादा पी। इसके बाद पापा ने मम्मी को मारना शुरू कर दिया। अंकल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो पिता ने कहा कि अगर तूने उसे बचाया, तो मैं तुझे भी मार दूंगा।"

    जब मैं जगा, तो मैंने पापा को बिस्तर पर देखा, फिर मैं सो गया। लेकिन जब दोबारा जगा, तो अंकल और मम्मी को देखा। वे डर गए थे, क्योंकि मकान मालकिन पिता के बारे में पूछ रही थी और पुलिस में जाने की धमकी दे रही थी। इसलिए अंकल हमें एक ईंट-भट्टे पर ले गए।

    मृतक का बच्चा

    घर से बदबू आने की पुलिस को मिली सूचना

    इस मासूम की गवाही ने पुलिस को इस कत्ल की गुत्थी सुलझाने में अहम मदद दी। खैरथल तिजारा के एसपी मनीष चौधरी ने बताया कि 17 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि एक घर से बदबू आ रही है।

    मकान मालकिन ने पुलिस को बताया कि उनके घर में रखे नीले ड्रम से अजीब सी गंध आ रही है। जब पुलिस ने ड्रम खोला, तो उसमें एक सड़ी-गली लाश मिली, जिसमें नमक और कुछ कपड़े भी भरे हुए थे। तहकीकात में पता चला कि मृतक हंसराज था और मुख्य आरोपी उसकी पत्नी और उसका प्रेमी जितेंद्र हैं।

    18 अगस्त को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जितेंद्र ने अपने घर का एक हिस्सा हंसराज और उसके परिवार को किराए पर दिया था।

    शुरुआती जांच में पता चला कि तीनों अक्सर एक साथ शराब पीते और पार्टी करते थे। लेकिन जब हंसराज को पत्नी और जितेंद्र के अफेयर का पता चला, तो दोनों ने मिलकर उसका कत्ल कर दिया और लाश को ड्रम में छिपा दिया।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान: अजमेर में सनसनीखेज वारदात, पति ने दीवार पर पत्नी का सिर पटक-पटक कर ली जान