BJP प्रवक्ता को पार्टी ने क्यों दिखाया बाहर का रास्ता? जगदीप धनखड़ और सत्यपाल मलिक से जुड़ी है वजह
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने राजस्थान के प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कृष्ण कुमार ने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़ का पक्ष लेते हुए पार्टी की आलोचना की थी। अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि कृष्ण कुमार अपने बयानों के पीछे ठोस कारण बताने में नाकाम रहे।

पीटीआई, जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब वो अगले 6 साल तक बीजेपी में शामिल नहीं हो सकेंगे।
दरअसल कृष्ण कुमार ने जम्मू कश्मीर के पू्र्व गवर्नर सत्यपाल मलिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पक्ष लेते हुए मीडिया के सामने अपनी ही पार्टी को खरी-खोटी सुनाई थी। पार्टी के खिलाफ बयान देने के बाद बीजेपी आलाकमान ने उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
जून में जारी हुआ था नोटिस
बीजेपी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पार्टी की अनुशासन प्रक्रिया के तहत कृष्ण कुमार के खिलाफ एक्शन लिया गया है। राजस्थान में बीजेपी के अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने 20 जून को ही कृष्ण कुमार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
लखावत के अनुसार,
कृष्ण कुमार अपने बयानों के पीछे ठोस कारण बताने में नाकामयाब रहे हैं, जिसके कारण कमेटी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर करने का फैसला किया है।
वीडियो में की थी पार्टी की आलोचना
दरअसल कुछ समय पहले कृष्ण कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वो पार्टी की आलोचना करते दिखाई दे रहे थे। उनका कहना था कि पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के साथ बीजेपी के उच्च अधिकारियों ने अपमानजनक व्यवहार किया है।
धनखड़ के इस्तीफे पर दी थी प्रतिक्रिया
वहीं, जगदीप धनखड़ के द्वारा उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद भी कृष्ण कुमार ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए थे। बता दें कि जगदीप धनखड़ और कृष्ण कुमार दोनों जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में कृष्ण कुमार ने कहा था कि बीजेपी वरिष्ठ नेताओं के साथ जो सलूक कर रही है, वो पूरी तरह से गलत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।