Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: बाजरे की रोटी, लहसुन की चटनी..., विधानसभा में 'इंदिरा गांधी' पर बवाल हुआ तो टिफिन लेकर क्यों आए नेता?

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 04:14 PM (IST)

    राजस्थान विधानसभा में एक विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा नेता अविनाश गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आपकी दादी कहा। कांग्रेस के विधायकों ने इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे रिकॉर्ड से हटाने की मांग की। विरोध में उन्होंने आधिकारिक विधानसभा भोजन का बहिष्कार किया और पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों सहित घर का बना खाना लाए।

    Hero Image
    इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर राजस्थान विधानसभा में हंगामा जारी है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक भाजपा नेता की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी से उपजा विवाद अब तक नहीं थमा है। शनिवार को भी कांग्रेस नेताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में बने खाने को इनकार कर दिया। इसके बाद नाटकीय तरीके से दो लोग बड़े-बड़े टिफिन बॉक्स लेकर विधानसभा में दाखिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिफिन बॉक्स में बाजरे से बनी रोटियां, गट्टे की सब्जी , लहसुन की चटनी, दम आलू , फोगला रायता और हलवा के अलावा अन्य व्यंजन थे।

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल यह विरोध प्रदर्शन शुक्रवार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भाजपा नेता की टिप्पणी से उपजा है। परिसर में देर तक रुकने के बाद कांग्रेस नेताओं ने तय किया कि वह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और उन्होंने असेंबली के मेस के खाने को खाने से भी मना कर दिया है और घर से बने भोजन को खाने का फैसला किया।

    कांग्रेस विधायक अनिल शर्मा ने अपने घर से खाना लाकर खानपान की जिम्मेदारी संभाली। अनिल शर्मा ने अपने पिता के 'विरासत' को आगे बढ़ाने का काम किया है। उनके पिता भंवरलाल शर्मा राजनीतिक गतिरोध के दौरान विधानसभा में भोजन उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते थे। पहले भी इसी तरह की हालात शर्मा परिवार के घर से भोजन की व्यवस्था की जाती रही।

    बीजेपी मंत्री ने इंदिरा गांधी को 'आपकी दादी'

    मौजूदा गतिरोध तब शुरू हुआ जब राज्य के मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को "आपकी दादी" कहा। कांग्रेस विधायकों ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और मांग की कि इस टिप्पणी को विधानसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया जाए। स्थिति तब और बिगड़ गई जब विपक्ष के नेता टीकाराम जूली के नेतृत्व में कई पार्टी नेताओं ने विधानसभा के अंदर रात भर विरोध प्रदर्शन किया।

    जूली ने मंत्री की टिप्पणियों को हटाने की मांग की। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर अपने मंत्रियों की गलतियों से ध्यान हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

    यह भी पढ़ें: 'दादी' पर बवाल, राजस्थान विधानसभा में आधी रात को कीर्तन करने लगे कांग्रेस विधायक; जानिए किस बात पर मचा हंगामा