Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ा और कृपाण के साथ अब एग्जाम हॉल में मिलेगी एंट्री, इस राज्य ने दी सिख समुदाय को बड़ी राहत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:48 PM (IST)

    राजस्थान सरकार ने सिख अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में कृपाण कड़ा और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीकों के साथ शामिल होने की अनुमति दी है। यह स्पष्टीकरण 29 जुलाई को जारी एक नए निर्देश में दिया गया। इससे पहले एक छात्रा ने सिविल जज परीक्षा में धार्मिक पहचान के कारण प्रवेश से वंचित किए जाने का आरोप लगाया था।

    Hero Image
    राजस्थान में सिख अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में कृपाण, कड़ा और पगड़ी पहनकर शामिल होने की अनुमति मिली।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान सरकार ने स्पष्ट किया है कि सिख अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके धार्मिक प्रतीकों जैसे कृपाण, कड़ा और पगड़ी पहनकर शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। नया निर्देश 29 जुलाई को जारी किया गया है।

    बता दें कि 27 जुलाई को इंटरनेट मीडिया पर एक छात्रा ने वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने बताया कि उसे राजस्थान में आयोजित सिविल जज परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया, क्योंकि उसने अपनी धार्मिक पहचान की चीजें पहन रखी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवारों को सेंटर पर एक घंटा पहले आना पड़ेगा

    अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) भास्कर ए. सावंत ने कहा कि उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच के लिए एक घंटे पहले आने के लिए कहा जा सकता है, लेकिन यह भी जोड़ा कि धार्मिक प्रतीकों के लिए प्रवेश से वंचित करना तब तक उचित नहीं है, जब तक कि स्क्री¨नग के दौरान कोई संदिग्ध उपकरण नहीं पाया जाता।