Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi: 'हम दोनों रिलेशनशिप में थे', सोनम और राज का बड़ा कबूलनामा; राजा रघुवंशी हत्याकांड की सुलझी गुत्थी!

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:12 PM (IST)

    इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने रिश्ते और अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए नार्को टेस्ट की आवश्यकता नहीं है। सोनम के परिवार ने राज के साथ उसके रिश्ते का विरोध किया था, जिसके बाद उसने राजा से शादी करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।  

    Hero Image

    सोनम और राज का बड़ा कबूलनामा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच मेघालय पुलिस कर रही है। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मेघालय पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी और उसका कथित प्रेमी राज रिलेशनशिप में थे। इस बात को दोनों ने स्वीकार किया है। हनीमून हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अभी नार्को टेस्ट पर विचार नहीं किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि उनके पास मामले में पर्याप्त सबूत हैं।

    सोनम और राज ने स्वीकारी अपने रिश्ते की बात

    ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि सोनम और राज ने पहले ही अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि हम फिर से पुनर्निमाण किया है। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस मामले में नार्को टेस्ट की जरूरत पड़ेगी।

    गुरुवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश

    पुलिस का कहना आरोपियों को गुरुवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि जब सोनम के परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने इसको स्वीकार करने से इनकार कर दिया। सोनम में राज के साथ शादी की इच्छा जताई थी, जिसको परिवार ने नहीं स्वीकार किया। सोनम ने सीधे तौर पर कहा था कि अगर उसकी शादी राजा से कराई जाती है तो वह कुछ ऐसा करेगी, जिसका असर उसके परिवार पर भी होगा।

    इन पहलुओं पर भी की जा रही हैं जांच

    मेघलय सरकार ने राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर कहा कि जांच महत्वपूर्ण चरण पर है। पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग के अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि मामले की जांच जारी है। अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है। जांच पूरी होने तक हमे इंतजार करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: 

    Sonam Raghuwansi: पुलिस को मिला सोनम रघुवंशी का काला बैग, राजा हत्याकांड से अब उठेगा पर्दा; लेकिन...

    Raja Raghuvanshi murder case: सोनम की मदद करने वाला कारोबारी गिरफ्तार, सबूत मिटाने के लगे आरोप