Raja Raghuvanshi murder case: सोनम की मदद करने वाला कारोबारी गिरफ्तार, सबूत मिटाने के लगे आरोप
ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी ने शनिवार रात महालक्ष्मी नगर के प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया। उस पर सोनम और राज की पिस्टल, पांच लाख रुपये, कपड़े और सोने के आभूषण गायब कर मदद करने का आरोप है। गुना का एक सिक्युरिटी गार्ड भी शक के घेरे में है।

सोनम की मदद करने वाला कारोबारी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
जेएनएन, इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी ने शनिवार रात महालक्ष्मी नगर के प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया। उस पर सोनम और राज की पिस्टल, पांच लाख रुपये, कपड़े और सोने के आभूषण गायब कर मदद करने का आरोप है। गुना का एक सिक्युरिटी गार्ड भी शक के घेरे में है।
राज पहले राजा को विशाल, आकाश और आनंद से गोली मरवाना चाहता था
एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) पिछले पांच दिन से शहर में छानबीन कर रही थी। एसआइटी को एक बैग की जरूरत थी, जो राज और सोनम द्वारा हीराबाग स्थित फ्लैट में छुपा कर रखा था। इस बैग में कपड़ों के बीच देशी पिस्टल और पांच लाख रुपये भरकर रखे गए थे। राज पहले राजा को विशाल, आकाश और आनंद से गोली मरवाना चाहता था।
ललितपुर में आकाश की गिरफ्तारी होते ही आठ जून को सोनम कार लेकर गाजीपुर रवाना हो गई और बैग फ्लैट में ही छोड़ दिया। 10 जून को प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स (महालक्ष्मी नगर) कार लेकर पहुंचा और दूसरी चाबी से ताला खोल तीन बैग, कपड़े, खाने का सामान सहित अन्य चीजें ले गया।
सिलोम की तस्वीर कैद हो गई
एक कार शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में सिलोम की तस्वीर कैद हो गई और ईस्ट खासी हिल्स (शिलांग) पुलिस ने सिलोम को गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या के आरोपितों की मदद करने और साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है।
सिक्युरिटी गार्ड पर भी मदद का शक
पुलिस एक अन्य व्यक्ति की भी तलाश कर रही है। मूलत: गुना निवासी यह व्यक्ति हीराबाग स्थित इमारत में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। सिलोम ने उसे ही चाबी सौंपी थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद गार्ड गायब हो गया है।
सिलोम के साथ आया एक युवक भी रडार पर
एसआइटी की एक टीम रविवार को गुना जा सकती है। सिलोम के साथ आया एक युवक भी रडार पर है। गौरतलब है कि 13 जून को सिलोम खुद मीडिया के सामने आया था। उसने कहा था कि न्यूज देखकर विशाल को पहचाना है।
जेल भेजे गए सोनम और राजट्रांसपोर्टर
राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपित सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज की रिमांड खत्म होने के बाद मेघालय पुलिस ने उन्हें शिलांग के एडीजे कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी (शिलांग) विवेक सिम के मुताबिक राज और सोनम से पूछताछ पूरी हो चुकी है।
घटना से मेघालय की बदनामी हुई
सोनम को शिलांग की जिस जिला जेल में भेजा गया है, उसमें 20 महिला कैदी भी बंद हैं। पर्यटन स्थल पर हुई इस घटना से मेघालय की बदनामी हुई है। आरोपितों से लोग नाराज हैं। लिहाजा जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच में इन्हें रखा गया है। विशाल, आनंद, आकाश और राज भी इसी जेल में रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।