Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सोनम के परिवार को सब कुछ पहले से पता था...' राजा की मां का सनसनीखेज खुलासा; प्रेमी राज की मां ने क्या कहा?

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:47 PM (IST)

    Raja Raguvanshi Murder Case मध्य प्रदेश में राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जारी है। मृतक राजा की मां उमा ने सोनम और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उमा का कहना है कि सोनम का पहले से किसी और से संबंध था और उसे सब पता था। सोनम के कथित प्रेमी राज की मां ने आरोपों को खारिज किया है।

    Hero Image
    राजा की मां ने पूरे मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Raja Raghuvanshi Mother Statement: मध्य प्रदेश के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच चल रही है। पुलिस सभी एंगल से तहकीकात कर रही है। इस बीच दिवंगत राजा की पत्नी ने एक सनसनीखेज आरोप सोनम और उसके परिवार पर लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा रघुवंशी की मां उमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोनम और उसके परिवार लोगों को पहले से पता था कि आगे क्या होने वाला है। उमा ने आरोप लगाया कि सोनम पहले से किसी व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी।

    जानिए क्या बोलीं राजा की मां?

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक राजा की मां उमा ने कहा कि वह किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगा रही हैं। हालांकि, सोनम की मां को मेरे बेटे से शादी के पहले राज के बारे में पता होना चाहिए। उमा ने कहा कि मैंने एक दिन सोनम को कॉल किया तो पता चला की वह उपवास कर रही है। मुझे नहीं पता कि जिस शख्स से मैं बात कर रहीं हूं वही मेरे बेटा की हत्या कर देगी।

    अक्सर मोबाइल में व्यस्त रहती थी सोनम

    राजा रघुवंशी की मां उमा का कहना है कि मैंने शादी से पहले उससे बात नहीं की। राजा ने मुझे बताया कि सोनम हमेशा बहुत व्यस्त रहती है और उसे समय नहीं दे पाती है। राजा की मां ने कहा कि उन्हें चिंता थी कि अगर ऐसा ही रहा तो शादी के बाद वह कैसे किसी को समय दे पाएगी।

    उमा ने बताया कि शादी के बाद सोनम का व्यवहार बहुत अच्छा था। मैं उसके साथ चार दिन रही। वह बहुत खुश थी, लेकिन वह हर समय अपने मोबाइल फोन पर लगी रहती थी। मैंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि वह कर क्या रही थी।

    राज की मां ने कहा- सोनम से नहीं था उसके बेटे का कोई संबंध

    इस बीच सोनम के कथित प्रमी राज की मां ने अपने बेटे के ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। राज की मां चुन्नी देवी ने बताया कि उनको पूरा विश्वास है कि उनके बेटे का अपने नियोक्ता की बेटी सोनम के साथ कभी कोई संबंध नहीं था।

    चुन्नी देवी ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि उनके बीच कुछ था। राज किसी लड़की से बात नहीं करता था। सोनम एक अमीर परिवार से है और वह सिर्फ उसके घर पर काम करता था। राज यह सब कैसे कर सकता है? वह सिर्फ 20 साल का है। वह सोनम के साथ रिश्ते के बारे में कैसे सोच सकता है।

    राज की मां का दावा- वह सोनम से कभी नहीं मिली

    इस बीच राज की मां ने दावा किया है कि सोनम से कभी उनकी मुलाकात नहीं हुई। अगर राज सोनम के साथ रिलेशनशिप में था वह जहां काम करता था वहां पर किसी न किसी ने जरूर कुछ देखा होगा। वहीं, राज की मां ने इस बात से भी इनकार किया कि उनका बेटा सोनम से फोन पर घंटों बात करता था।

    चुन्नी देवी ने कहा कि हम एक छोटे से घर में रहते हैं। राज ऊपर के कमरे में रहता है। ऊपर अगर कोई भी किसी से बात करता है तो उसकी आवाज नीचे तक आती है। कभी-कभी सोनम राज को सुबह फोन करती थी वो भी काम के सिलसिले में, जिसका जवाब राज दे देता था।

    पुलिस ने राज को किया गिरफ्तार

    जानकारी दें कि राज ने हाल में ही 12वीं की परीक्षा पास की है। वह इंदौर में ही रहता था और सोनम के परिवार की फर्नीचर शीट बनाने वाली कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करता था। पुलिस का मानना है कि राज ने ही राजा की हत्या की योजना बनाई थी, ताकि वह और सोनम एक साथ रह सके।

    यह भी पढ़ें: सोनम का कबूलनामा: 'हां मैं ही हूं राजा की कातिल', बेवफा पत्नी ने पुलिस को बताई पूरी कहानी

    यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी के घर पहुंचा सोनम का भाई गोविंद, बोला- 'बहन के खिलाफ मैं खुद लड़ूंगा केस'