Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuwanshi: राजा की हत्या के बाद जहां छिपी थी सोनम, उस कमरे तक पहुंची पुलिस; आधे घंटे की जांच में क्या-क्या मिला?

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:43 PM (IST)

    इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी टीम ने सोनम के फ्लैट की तलाशी ली लेकिन कपड़े और बर्तनों के अलावा कुछ नहीं मिला। टीम राजा के मोबाइल और चेन ढूंढ रही है। पुलिस ने घटना स्थल पर नाट्यरुपांतरण करवाया और सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए। एसआईटी ने राजा के भाइयों से मुलाकात कर सोनम के बारे में जानकारी ली।

    Hero Image
    एसआइटी ने सोनम के सेफ हाउस की तलाशी ली। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, इंदौर। Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल(एसआइटी) के सदस्य मंगलवार को इंदौर पहुंचे।टीम ने सोनम से उस फ्लैट की तलाशी ली जिसमें वह हत्या के बाद छुपी थी।एसआइटी के कपड़े और बर्तनों के अलावा कुछ नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआइटी राजा के मोबाइल और चेन ढूंढना चाहती है। ईस्ट सोहरा हिल्स पुलिस की तीन टीमें विवेचना में जुटी है। एक टीम ने मंगलवार को घटना स्थल पर घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज एकत्र करने में लगी थी। तीसरी टीम इंदौर पहुंची और क्राइम ब्रांच से संपर्क किया।

    पुलिस ने ली कमरे की तलाशी

    पुलिस ने हीराबाग स्थित उस फ्लैट में सर्चिंग की जिसमें सोनम रुकी थी। फ्लैट ब्रोकर सिलोम जेम्स से विशाल उर्फ विक्की ने 17 हजार रुपये महीना किराये पर लिया था। टीम करीब आधे घंटे रुकी और तलाशी ली।

    मामले से जुड़े साक्ष्यों की तलाश कर रही पुलिस

    हालांकि यहां कुछ नहीं मिला। अफसरों को कुछ कपड़े और बर्तन ही मिलें। जबकि उन्हें राजा की चेन और मोबाइल की आस थी। इसके बाद टीम ने कार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज भी निकाल लिए। एडिशनल डीसीपी(अपराध)राजेश दंडोतिया के मुताबिक एसआइटी केस से जुड़े साक्ष्य एकत्र कर रही है। क्राइम ब्रांच की एक टीम सहयोग के लिए एसआइटी के साथ ही है।

    राजा के भाईयों से मिलने पहुंचे एसआइटी अफसर

    एसआइटी के सदस्यों ने राजा रघुवंशी के भाई सचिन और विपिन से भी मुलाकात की। विपिन ही 22 मई को राजा और सोनम को ढूंढने गए थे। उनसे सोनम के व्यवहार के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने यह भी पूछा कि किसी अन्य पर तो शक नहीं है। एसआइटी बुधवार को सोनम के भाई गोविंद से भी पूछताछ करेगी। गोविंद हवाला लिंक को लेकर जांच के दायरे में है।

    यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi: 'सोनम ने दरवाजे पर कुछ टांगा और फिर...', राजा हत्याकांड में नया मोड़; पिता ने किया बड़ा खुलासा

    यह भी पढ़ें: राजा हत्याकांड में नया खुलासा: एक नहीं दो हथियारों से हुआ राजा का कत्ल, पुलिस ने बताया किसने किया था हमला?