Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi: 'सोनम ने दरवाजे पर कुछ टांगा और फिर...', राजा हत्याकांड में नया मोड़; पिता ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:09 PM (IST)

    Raja Raghuwanshi Murder Case इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनके पिता ने पत्नी सोनम पर तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सोनम के कहने पर राजा ने घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटली टांगी थी। राजा और सोनम ने मई में शादी की थी और हनीमून के दौरान राजा लापता हो गए थे बाद में उनका शव मिला।

    Hero Image
    राजा रघुवंशी के पिता के नए दावे ने बढ़ाई हलचल। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम और उसके अन्य साथी पुलिस की गिरफ्त में हैं। राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय में हनीमून के दौर की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हत्याकांड मामले को लेकर राजा रघुवंशी के पिता ने एक बड़ा आरोप सोनम पर लगाया है। मृतक व्यवसायी राजा के पिता का कहना है कि सोनम तंत्र-मंत्र (काला जादू) में विश्वास करती थी और संभव है कि उसने राजा पर इसका प्रयोग किया हो।

    'दरवाजे पर टांगी थी पोटली जैसी कोई चीज'

    टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर तेरवीं की रश्में पूरी होने के बाद उनके पिता अशोक रघुवंशी ने बताया कि सोनम के कहने पर राजा ने हमारे घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटली जैसी चीज टांगी थी। उन्होंने दावा किया कि सोनम ने राजा से कहा था कि इसको टांगने से घर में किसी प्रकार की बुरी नजर नहीं लगती है।

    पिता ने कहा कि राजा की हत्या के बाद मुझे लगता है कि सोनम तंत्र-मंत्र में विश्वास करती और उसने मेरे बेटे पर इसका प्रयोग किया। हत्या के बाद इस पोटली को हटाया हटाया गया। अशोक रघुवंशी ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

    दो जून को मिला था राजा का शव

    बता दें कि 11 मई को राजा रघुवंशी की शादी और सोनम रघुवंशी की शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे। राजा 23 मई को अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। बाद में दो जून को राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित सोहरा में एक झरने के पास एक खड़ी खाई में मिला था। इस पूरे मामले में राजा की पत्नी को मुख्य आरोपी मानते हुए हिरासत में लिया गया है। वहीं, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत अन्य तीन सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया।

    मां ने कहा मैं पूछूंगी कि मेरे बेटे को क्यों मरवाया

    राजा रघुवंशी की मां उमा ने कहा कि उनके बेटे और सोनम दोनों ही मांगलिक हैं। उनका विवाह दुल्हन पक्ष के एक ज्योतिषी द्वारा सुझाए गए मुहूर्त पर पारंपरिक समारोह में संपन्न हुआ।

    उमा ने कहा कि शादी के बाद सोनम हमारे घर पर केवल चार दिनों के लिए रुकी थी। इसके बाद वह परंपरा के अनुसार वह अपने मायके चली गई। हमने खुशी-खुशी उसे मायके विदा किया। मैं कभी उससे मिलूंगी को तो पूछूंगी कि मेरे बेटे को क्यों मरवाया।

    यह भी पढ़ें: Video: राजा रघुवंशी के साथ सोनम का आखिरी वीडियो आया सामने, शिलांग के जंगल में साथ दिखा कपल

    यह भी पढ़ें: Sonam Raghuwanshi : वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली थी सोनम रघुवंशी, वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड पर दो लोग आए थे छोड़ने