Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi: 'सोनम मोबाइल पर भेजती थी मैसेज', भाभी ने खोले राज- बताया दो फोन का सच

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:15 PM (IST)

    Sonam Raghuvanshi News 24 वर्षीय सोनम पर 29 वर्षीय राजा की हत्या की साजिश रचने का आरोप है जिसकी शादी के 12 दिन बाद 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर सोनम अपने पारिवारिक व्यवसाय में 21 वर्षीय कर्मचारी राज कुशवाह से प्यार करती थी और उन्होंने हत्या को अंजाम देने के लिए कुशवाह के तीन दोस्तों को शामिल किया था।

    Hero Image
    राजा रघुवंशी हत्याकांड में भाभी ने खोला राज (Photo Jagran Graphics)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस रोज चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। पुलिस ने आज बताया कि सोनम ने राजा हत्याकांड में अपनी भूमिका को स्वीकार किया है। वहीं, राजा के परिवार और सोनम के भाई ने भी इस मामले में अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा की मां ने क्या-क्या कहा?

    सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद से मिलने के बाद मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि मैंने गोविंद भैया से पूछा कि क्या वह सोनम से मिले थे। उन्होंने कहा कि वह सोनम से मिले थे। मैंने उनसे पूछा तब आपने उन्हें क्यों नहीं मारा? उन्होंने कहा कि उन्हें मौका नहीं मिला, क्योंकि वहां बहुत सारे पुलिस और मीडियाकर्मी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सोनम को मौत की सजा मिलनी चाहिए। वह राजा के लिए दुखी थे, सोनम के लिए नहीं।

    राजा की मां से मिला सोनम का भाई

    बुधवार को सोनम के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की और कहा कि उसका परिवार चाहता है कि अगर वह दोषी है तो उसे फांसी पर लटका दिया जाए। गोविंद बुधवार को इंदौर में सोनम के ससुराल गया। जब वह राजा रघुवंशी की मां से मिला तो दोनों फूट फूटकर रोने लगे।

    सोनम से रिश्ता खत्म

    • राजा के भाई विपिन के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोविंद ने कहा कि यह पुष्टि नहीं हुई है कि हत्या के पीछे सोनम का हाथ है। लेकिन जो सबूत सामने आ रहे हैं, उससे मुझे 100% यकीन है कि हत्या उसी ने करवाई है। जो अन्य नाम सामने आए हैं, वे सभी राज कुशवाह से जुड़े हैं।
    • उन्होंने कहा कि मैंने राजा के परिवार से माफी मांगी है। मैंने अपनी बहन को इस परिवार को दे दिया था और अब मैं भी इसका हिस्सा हूं। मेरे परिवार ने सोनम से सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। अगर सोनम दोषी है, तो उसे फांसी होनी चाहिए।
    • गोविंद ने कहा कि राज कुशवाह हमेशा सोनम को 'दीदी' (बड़ी बहन) कहकर बुलाता था और एक बड़ा खुलासा करते हुए उसने कहा कि वह पिछले तीन सालों से कुशवाह की कलाई पर राखी भी बांध रही थी।

    सोनम के पास दो फोन थे

    राजा रघुवंशी की भाभी किरण रघुवंशी ने बताया कि सोनम पर हमें कभी शक नहीं हुआ, वह हमेशा मुझसे कहती थी कि भाभी वो (राज कुशवाह) और हम एक साथ काम करते हैं, सब कुछ ठीक है। सोनम के पास दो फोन थे, वह हमें बताती थी कि उनमें से एक उसके ऑफिस के काम के लिए है और दूसरा उसके निजी इस्तेमाल के लिए।

    सोनम को फांसी से कम कुछ नहीं

    भाभी ने बताया कि मैंने सोनम को कभी भी लगातार फोन पर बात करते नहीं देखा, लेकिन वह अक्सर फोन पर किसी न किसी को मैसेज भेजती रहती थी। वह हमेशा अपना फोन अपने पास रखती थी। मैं मांग करती हूं कि उसे जल्द से जल्द फांसी दी जाए। गोविंद ने हमसे माफी मांगी और कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। लेकिन जहां तक ​​मेरा सवाल है, हमें किसी की माफी की जरूरत नहीं है, सोनम को फांसी दी जानी चाहिए।

    समाज के लिए सबक है सोनम-राजा रघुवंशी से जुड़ी घटना

    इंदौर के नव विवाहित सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की घटना समाज के लिए सबक भी है और बहुत दर्दनाक भी है। हमको और खासकर बच्चों को भी कई सबक मिलते हैं। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि विवाह में जब संबंध बनाते हैं, दो परिवार जुड़ते हैं। बहुत बारीकी से सारी बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत भी है। बच्चों को इतनी दूर जाने दने के लिए विचार करने की जरूरत है। मैं तो इस घटना से आहत हूं। यह बहुत कष्टकारी घटना है।

    यह भी पढ़ें: सोनम का कबूलनामा: 'हां मैं ही हूं राजा की कातिल', बेवफा पत्नी ने पुलिस को बताई पूरी कहानी

    यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi: 'जल्दी मारो, मैं थक गई हूं', राज से ज्यादा उतावली थी सोनम; बेवफा पत्नी के एक इशारे पर किसने किया राजा पर पहला वार?