राजा रघुवंशी के परिवार ने पुलिस के सामने रखी बड़ी डिमांड, राज और सोनम रघुवंशी की और बढ़ेंगी मुश्किलें
Raja Raghuvanshi Murder Case इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपियों सोनम और राज कुशवाहा पर नार्को टेस्ट की मांग की गई है। राजा के भाई सचिन रघुवंशी का मानना है कि नार्को टेस्ट से ही सच्चाई सामने आ सकती है क्योंकि आरोपियों द्वारा पुलिस को गुमराह करने की आशंका है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।Raja Raghuvanshi Murder Case। इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों सोनम और राज कुशवाहा पर नार्को टेस्ट करने की मांग की गई है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि इस टेस्ट के जरिए ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकती है।
29 वर्षीय राजा रघुवंशी की मेघालय में पिछले महीने हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी सोनम (25) और उसके प्रेमी राज कुशवाहा (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए राज और तीन अन्य लोगों की मदद ली थी।
नार्को टेस्ट की मांग
सचिन रघुवंशी ने कहा, "हमें लगता है कि सोनम और कुशवाहा पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। नार्को टेस्ट से ही सच्चाई सामने आएगी।" उन्होंने कहा कि हत्या की साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके नाम नार्को टेस्ट के बाद ही सामने आ सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, सोनम और कुशवाहा ने हत्या की साजिश रची थी। कुशवाहा ने तीन अन्य लोगों को हत्या के लिए पैसे दिए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोषियों को कड़ी सजा की मांग
सचिन रघुवंशी ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को दोहरी उम्रकैद की सजा दी जाए।
यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी ने रची थी एक और मर्डर की साजिश, परिवार को चकमा देने के लिए बनाया था ये प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।