दिल्ली में तेज आंधी, UP-बिहार और राजस्थान में मौसम ने बदली करवट; पढ़ें IMD का नया अपडेट
दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में बुधवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain) में आज तूफान और बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दि ...और पढ़ें

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में बुधवार शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain) में आज तूफान और बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। दिल्ली के कई इलाकों में बिजली ठप हो गई। दिल्ली के सफदरगंज में 79 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश हुई। इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली में ओलावृष्टि भी हुई।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे तक दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में हुए मौसम के बदलाव का असर अन्य उत्तर भारत के राज्यों पर भी पड़ा है। यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात मिली है।
गर्मी को लेकर IMD ने क्या दिया अपडेट?
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यूपी-बिहार समेत राजस्थान, पंजाब में आने वाले कई दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी। वहीं, राजस्थान में तो लू झुलसाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है और अधिक गर्म दिन रहने से जीवन और आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।