Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में बारिश ने मचाई तबाही, गोकलपुरी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत

    Updated: Wed, 21 May 2025 10:22 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव आया है कई शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तापमान में वृद्धि और लू के कारण दिन में गर्मी बढ़ गई थी। दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। गुरुग्राम नोएडा और गाजियाबाद जैसे एनसीआर क्षेत्रों में भी मौसम बदला है।

    Hero Image
    धूल भरी आंधी के बाद जगह-जगह हो रही बारिश। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता , गुरुग्राम। दिनभर भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बाद रात आठ बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया। तेरी धूल भरी आंधी चली और सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दिया। वहीं, गोकलपुरी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधड़ के कारण कई पुराने व भारी पेड़ों की टहनियां भी सड़कों पर टूट कर गिर गई। आंधी के कारण शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और रिहायशी क्षेत्रों में अंधेरा छा गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

    पूर्वी दिल्ली : यमुनापार में बहुत तेज आंधी

    मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। गर्म हवाओं और तपती धूप के चलते लोग दिन के समय घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।

    सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहता है और बाजारों की रौनक भी फीकी पड़ गई है। बुधवार रात आई धूल भरी आंधी से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।

    गाजियाबाद में तेज आंधी के साथ शुरू हुई वर्षा।

    जिससे उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन उड़ती धूल मिट्टी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। आंधी कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई और धूल छंटने के बाद ही यातायात सामान्य हुआ।

    प्रचंड गर्मी के बाद धूल भरी आंधी से बदला मौसम, कई इलाकों में बिजली हुई गुल

    मौसम विभाग ने आगामी 23 और 24 मई को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है, जिससे तापमान में कुछ हद तक गिरावट आ सकती है। विभाग का कहना है कि यदि बादल छाए रहते हैं, तो रात के तापमान में मामूली गिरावट संभव है।

    ग्रेटर नोएडा में हो रही वर्षा

    इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। चिकित्सकों का कहना है कि लू से बचाव के लिए धूप में निकलते समय छाता या टोपी का प्रयोग करें।

    साहिबाबाद में हो रही झमाझम वर्षा।

    हल्के और सूती कपड़े पहनें तथा अधिक से अधिक पानी पीते रहें। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के समय घर के भीतर रहने की सलाह दी गई है।