Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम खुशनुमा, UP-बिहार सहित इन राज्यों में भी आज जमकर बरसेंगे बादल; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:36 AM (IST)

    Weather Updates दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बिहार में 16 जुलाई के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है। राजस्थान में आज भारी बारिश की उम्मीद है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर सहित आज कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर (Rain In Delhi) सहित उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। 

    मौसम विभाग की मानें तो आज (14 जुलाई) भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की उम्मीद है। दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

    यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

    बात करें उत्तर प्रदेश की तो राज्य के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मऊ में बारिश के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में अगले 72 घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने का आशंका है। 16 जुलाई के बाद राज्य में फिर से मानसून सक्रिय हो सकता है।

    राजस्थान में आज झमाझम बारिश की उम्मीद

    पश्चिमी राज्यों की बात करें तो पंजाब और हरियाणा में भी आज भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है। 14 से 15 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

    हिमाचल में बारिश का अलर्ट

    पहाड़ी राज्य, खासकर हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से जबरदस्त जान-माल का नुकसान पहुंचा है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी दी है कि 14 से 17 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

    पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में 14 से लेकर 19 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका है।\

    यह भी पढ़ें- Kanpur Rain Alert: कानपुर में झमाझम बारिश का अलर्ट, मानसून सक्रियता दोबारा बढ़ेगी

    comedy show banner
    comedy show banner