Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता बच्चों के लिए स्टेशनों पर आश्रय केंद्र खोलेगा रेलवे

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 03 Sep 2018 08:59 PM (IST)

    आश्रय केंद्रों का संचालन रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा चाइल्ड लाइन इंडिया तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से किया जाएगा।

    लापता बच्चों के लिए स्टेशनों पर आश्रय केंद्र खोलेगा रेलवे

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलवे दिल्ली, दानापुर, समस्तीपुर, जयपुर, गुवाहाटी और अहमदाबाद समेत देश के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लापता और निराश्रित बच्चों के लिए अल्पकालिक आश्रय केंद्र स्थापित करेगा। पायलट प्रोजेक्ट पर शुरू की जा रही इस योजना को बाद में अन्य स्टेशनों पर भी लागू किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड ने भेजे जोनों का निर्देश

    निर्देश के अनुसार इन आश्रय केंद्रों का संचालन रेलवे महिला कल्याण संगठन (आरडब्लूडब्लूसीओ) द्वारा चाइल्ड लाइन इंडिया तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से किया जाएगा।

    आश्रय केंद्र के लिए आरडब्लूडब्लूसीओ को प्रत्येक स्टेशन के भीतर 2000 वर्ग फीट स्थान जबकि स्टेशन के नजदीक 6 गुणा 6 वर्गफीट का कमरा आवंटित करने को कहा है। आरडब्लूडब्लूसीओ आश्रय केंद्र चलाने के लिए स्वयंसेवी संगठन प्रयास की भागीदारी भी हासिल कर सकता है, जिसके लिए उसे समझौते के अलावा लाइसेंस लेना होगा और अन्य समस्त कानूनी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

    फिलहाल इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट पर चलाने का प्रस्ताव है। कामयाबी के बाद अन्य स्टेशनों पर भी इसी प्रकार के आश्रय केंद्र स्थापित किए जा सकते हैं।