'1500 किमी रूट पर काम कर रही रेल सुरक्षा प्रणाली 'कवच'...', रेल मंत्री ने कहा साल 2016 में शुरू हुआ था काम
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने कवच प्रणाली पर 2016 में काम शुरू किया और 2020 तक इसका पायलट कार्य परीक्षण ...और पढ़ें
पीटीआई, नई दिल्ली। स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली 'कवच' 1500 किमी रूट पर पूरी तरह स्थापित की जा चुकी है। 'कवच' चलती ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्वचालित रेल सुरक्षा प्रणाली है। इसे तीन भारतीय वेंडरों के सहयोग से रिसर्च डिजाइन और स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने कवच प्रणाली पर 2016 में काम शुरू किया और 2020 तक इसका पायलट कार्य, परीक्षण, संशोधन और संवर्द्धन किया गया। 2022 की शुरुआत से इसे रूटों पर स्थापित किया जा रहा है। मुंबई-हावड़ा और दिल्ली-हावड़ा के तीन हजार किमी रूट पर इस प्रणाली को तेजी से स्थापित किया जा रहा है।
वन क्षेत्रों से 700 किमी रूट पर निगरानी प्रणाली की जाएगी स्थापित
ट्रेनों में टक्कर रोधी प्रणाली स्थापित करने की वकालत करने वाली बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर रेल मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता दिनेश त्रिवेदी जी, जो बाद में रेल मंत्री बने, ने ही रेल मंत्री के रूप में बनर्जी द्वारा शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट को पूरी तरह विफल घोषित कर दिया था।
कोविड के बाद ट्रेनों में यात्री घटने की रिपोर्ट को किया खारिज
इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेन हादसों में हाथियों की मौत रोकने के लिए वन क्षेत्रों से गुजरने वाले 700 किमी रूट पर एआइ आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की जाएगी। कोविड के बाद ट्रेनों में यात्री घटने की रिपोर्ट की खारिज कोविड के बाद ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत में रेलवे 650 से 700 करोड़ यात्री यातायात के आंकड़े को छू लेगा। मंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर 2010 की तुलना में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या आधी होने वाली रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।