पाकिस्तान में राहुल गांधी के 'सरेंडर' वाले बयान की खूब हो रही चर्चा, PAK के रक्षा मंत्री ने क्यों किया कांग्रेस नेता का जिक्र?
ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने हाथों हाथ लिया है। पाकिस्तानी सांसद और मंत्री भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए राहुल गांधी की टिप्पणियों का उपयोग कर रहे हैं। एक अन्य वायरल वीडियो में राहुल गांधी के हिंदुत्व को हिंसा के बराबर बताने वाले बयान को भी पाकिस्तानी मीडिया में दिखाया जा रहा है।

आइएएनएस,नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरेंडर वाले बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने लपक लिया है। इस बयान की पाकिस्तान के घर-घर में चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी सांसद और मंत्री राहुल गांधी की इन टिप्पणियों और बयानों का इस्तेमाल भारत विरोधी दुष्प्रचार को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है।
एक अन्य वायरल वीडियो में राहुल का हिंदुत्व को हिंसा के बराबर बताने वाला एक और बयान पाकिस्तानी मीडिया में प्रसारित हो रहा है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा को एक वायरल वीडियो में भारत सरकार पर राहुल के बयान का जिक्र करते सुना जा सकता है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने किसी भी सरकार पर ऐसा हमला नहीं देखा है।
पाक रक्षा मंत्री ने दावा किया कि भारत के लोगों को यह एहसास होने लगा है कि उनकी सरकार ने सरेंडर कर दिया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने भी इस वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर सीमा पार करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि यह देश के खिलाफ जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मूर्खता और विरोध की भी एक सीमा होती है। कांग्रेस पार्टी में कोई नहीं है जो उन्हें बताए कि विपक्षी पार्टी में होने का मतलब देश का विरोध करना नहीं है।
यह भी पढ़ें: 'यहां कोई आतंकी अड्डा नहीं...', पाकिस्तान को थरूर ने सुनाई खरी-खरी; चीन को भी घेरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।