Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: अगले महीने विदेश की यात्रा पर जाएंगे राहुल गांधी, इंडोनेशिया समेत इन देशों का करेंगे दौरा

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 03:15 PM (IST)

    Rahul Gandhi foreign trip कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नौ दिसंबर से चार देशों की यात्रा पर जा सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल इंडोनेशिया सिंगापुर मलेशिया और वियतनाम का दौरा करेंगे। सिंगापुर और मलेशिया में वह प्रवासी भारतीयों से और इंडोनेशिया में राजनयिकों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेता की वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से भी मिलने की संभावना है।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( फाइल फोटो )

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 9 दिसंबर को विदेश यात्रा पर जाने की संभावना है। वह इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया का दौरा करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। राहुल गांधी की यह यात्रा पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद हो रही है। इस यात्रा में राहुल गांधी चार देशों का दौरा करेंगे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम का दौरा करेंगे। सिंगापुर और मलेशिया में वह प्रवासी भारतीयों से और इंडोनेशिया में राजनयिकों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेता की वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से भी मिलने की संभावना है।

    इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 16 दिसंबर को तलब किया है।

    राहुल के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत

    राहुल के खिलाफ तत्कालीन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। चार अगस्त 2018 को यह मुकदमा सुल्तानपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में दायर किया गया था। जज योगेश कुमार यादव ने कांग्रेस नेता को 16 दिसंबर को तलब करने का आदेश दिया है। मिश्रा के वकील संतोष कुमार पांडे ने बताया कि राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु में केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

    यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: कौन हैं टनल एक्सपर्ट Arnold Dix, 41 मजदूरों की जान बचाने में निभाई अहम भूमिका

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tunnel Collapse: 9 साल पहले 'रैट होल माइनिंग' पर लगा था बैन, वही विधि बनी संजीवनी; 'मिशन 41' में मिली कामयाबी