Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Tunnel Rescue: कौन हैं टनल एक्सपर्ट Arnold Dix, 41 मजदूरों की जान बचाने में निभाई अहम भूमिका

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 02:59 PM (IST)

    Arnold Dix उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने वाले एक्सपर्ट्स में एक हैं। वो भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञ हैं। डिक्स ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ इन्वेस्टिगेटर्स में बैरिस्टर भी हैं। उन्हें इंजीनियरिंग भूविज्ञान और जोखिम प्रबंधन मामलों में तीन दशकों का अनुभव है।

    Hero Image
    Arnold Dix: टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स भारतीय इंजीनियर्स के साथ काम करते हुए 41 मजदूरों की बचाई जान।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, उत्तरकाशी। Uttarkashi Tunnel Rescue Operation। आखिरकार उम्मीद और संघर्ष की जीत हुई। 17 दिनों तक उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को आज सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। दुनियाभर के कई एक्सपर्टस को रेस्क्यू अभियान में शामिल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएनजीसी, एसजेवीएनएल, आरवीएनएल, एनएचआईडीसीएल और टीएचडीसीएल को विशिष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गई। इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के ऑस्ट्रेलिया स्थित अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स को बुलाया गया।

    वो 20 नवंबर को सुरंग स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने पिछले 17 दिनों में हमेशा सभी को पॉजीटिव रहने की सलाह दी। डिक्स दिन-रात सुरंग स्थल पर मजदूरों से संपर्क में रहे। 

    कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स? 

    • प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने वाले एक्सपर्ट्स में एक हैं। वो भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञ हैं। 
    • वो न सिर्फ भूमिगत निर्माण से जुड़े जोखिमों पर सलाह देते हैं बल्कि भूमिगत सुरंग बनाने में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों में से वो एक हैं।
    • डिक्स ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ इन्वेस्टिगेटर्स में बैरिस्टर भी हैं।
    • इंजीनियरिंग, भूविज्ञान, कानून और जोखिम प्रबंधन मामलों में तीन दशकों का अनुभव है।
    • साल 2022 में उन्हें अमेरिका के नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन द्वारा समिति सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
    • मंगलवार को जब सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालाने की कोशिश चल रही थी, तो अर्नोल्ड डिक्स सुरंग के नजदीक मौजूद भगवान बौख नाग देवता की पूजा-अर्चना में शामिल हुए।

    सभी 41 मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया गया। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Tunnel Collapse: रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीएम धामी ने दी राहत की खबर, बताया कितना लगेगा समय