Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मोदी जी...' बाढ़ से तबाह राज्यों के लिए राहुल गांधी ने पीएम से मांगी मदद, खरगे ने दिया ये सुझाव

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:00 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पंजाब में बाढ़ और जम्मू-कश्मीर हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही के लिए इन राज्यों को मदद देने का आग्रह किया है। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की भी मांग की है। मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इन राज्यों को संकट से निपटने के लिए केंद्रीय मदद की मांग की है।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया आग्रह। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ की तबाही तथा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश से आयी जल आपदा की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इन राज्यों को मदद देने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही कांग्रेस नेता ने किसानों के लिए बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा करने का भी पीएम से अनुरोध किया है। राज्यसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पंजाब समेत इन चारों राज्यो को संकट से निपटने के लिए केंद्रीय मदद की मांग कर चुके हैं।

    राहुल गांधी ने क्या कहा?

    इन राज्यों की केंद्र की ओर से मदद का अनुरोध करते हुए बुधवार को राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ''मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हजारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज किया जाए।''

    मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?

    मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हरियाणा को बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए उनकी जरूरत के अनुसार एक समर्पित पैकेज तुरंत दी जानी चाहिए। प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संकटग्रस्त लोगों को पर्याप्त मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए पीएम केयर्स फंड का उपयोग किए जाने का भी सुझाव दिया।

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की याचिका पर HC का आदेश सुरक्षित, MPMLA कोर्ट के निर्णय को दी है चुनौती; अमेरिका में सिखों पर दिए बयान का मामला