Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं ये बुजुर्ग, जिसने राहुल गांधी के काफिले को बीच में ही रोका; बिहार यात्रा से पहले सामने आया वीडियो

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:01 PM (IST)

    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं। पटना से उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की। बिहार रवाना होने से पहले दिल्ली में एक बुजुर्ग ने उनका काफिला रोका जिनसे राहुल ने बात की और फिर बिहार के लिए रवाना हो गए। उन बुजुर्ग शख्स का दावा है कि राहुल से उनका पुराना रिश्ता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने काफिला रोककर बुजुर्ग शख्स से की बात। फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर हैं। राहुल ने आज पटना से 'वोटर अधिकार यात्रा' का शंखनाद कर दिया है। हालांकि, बिहार जाने से पहले राहुल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बीच सड़क पर बुजुर्ग व्यक्ति से बात करते दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल आज सुबह राहुल बिहार जाने के लिए नई दिल्ली स्थित आवास से बाहर निकले थे कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उनका काफिला बीच में ही रोक लिया। राहुल ने कुछ देर उनसे बात की और फिर एअरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

    बुजुर्ग को देख राहुल ने काफिला रोका

    राहुल गांधी घर से बाहर निकले तो बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें इशारा किया, जिसके बाद राहुल ने अपना काफिला बीच में ही रोक दिया। हालांकि, इस दौरान राहुल गाड़ी से बाहर नहीं आए, लेकिन उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को अपने पास बुलाकर उनकी पूरी बात सुनी और फिर उनसे कुछ कहकर वहां से चले गए।

    कौन हैं वो बुजुर्ग शख्स?

    यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होने लगा, जिसमें हर कोई उस बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में जानने को उत्सुक है। दरअसल उनका नाम करुणा प्रसद मिश्रा है, जो मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं और चुरहट विधानसभा के मतदाता हैं। समाचार एजेंसी एएनआई को अपना परिचय देते हुए करुणा प्रसाद मिश्रा ने बताया-

    राहुल गांधी से मेरा आज का नहीं, बल्कि बहुत पुराना रिश्ता है। महात्मा गांधी के बाद वो पहले भारतीय नवयुवक हैं, जिन्होंने पूरे हिंदुस्तान की यात्रा की। इसलिए मेरी नैतिकता है कि मैं भी उन्हें गाइड करूं।

    राहुल से क्या बात हुई?

    काफिला रुकवाने के बाद करुणा प्रसाद मिश्रा ने राहुल गांधी से क्या बात की? इसके जवाब में वो कहते हैं, "हमारी बिहार यात्रा पर ही बात हो रही थी। राहुल ने जाते हुए मुझे आश्वासन दिया कि वो जल्द ही मुझे बिहार बुलाने का इंतजाम करेंगे। उन्होंने कहा "अपना नंबर नोट करवा दीजिए, हम आपके आने की व्यवस्था करते हैं।" राहुल ने मुझसे यहां ठहरने के बारे में भी पूछा, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैंने कहा अब सीधे बिहार आऊंगा।"

    राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' 16 दिनों तक चलेगी। इस दौरान राहुल बिहार के 20 जिलों का दौरा करेंगे। राहुल की 16 दिन की यह यात्रा 1,300 किलोमीटर से अधिक होगी।

    यह भी पढ़ें- 'भगवान क्या 2 दिन पैदा हो सकते हैं?', केरल में जन्माष्टमी न मनाए जाने पर शशि थरूर ने उठाए सवाल

    यह भी पढ़ें - MP कांग्रेस में बवालः जिला अध्यक्षों की लिस्ट पर भड़के पूर्व मंत्री जयवर्धन के समर्थक, जीतू पटवारी का फूंका पुतला