Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: ''मैं दादी का, तो प्रियंका नानी की लाडली थी'', शादी के सवाल पर राहुल बोले- यह अजीब है...

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 04:29 AM (IST)

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वे अपनी दादी इंदिरा गांधी के पसंदीदा थे तो बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उनकी नानी पाओला माइनो की लाडली ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादी के सवाल पर राहुल बोले- यह अजीब है...

    नई दिल्ली, पीटीआई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वे अपनी दादी इंदिरा गांधी के पसंदीदा थे, तो बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उनकी नानी पाओला माइनो की लाडली थीं। इटली के अखबार 'कोरियरे देला सेरा' को दिए साक्षात्कार में 52 वर्षीय राहुल गांधी ने शादी से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया और कहा कि वे चाहेंगे कि उनके बच्चे हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के सवाल पर क्या बोले राहुल?

    यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की, राहुल ने कहा, 'यह अजीब है...जो मैं नहीं जानता। बहुत सारी चीजें करने हो हैं। परंतु मैं चाहूंगा कि बच्चे हों।' राहुल ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी अपना अनुभव साझा किया।

    दाढ़ी बढ़ाने को लेकर राहुल ने कहा-

    दाढ़ी बढ़ाने के संदर्भ में राहुल ने कहा, 'मैंने फैसला किया था कि पदयात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) के दौरान दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा। अब मुझे फैसला यह करना है कि आगे दाढ़ी रखनी है या नहीं रखनी है।' राहुल गांधी ने कहा, 'मेरी नानी 98 साल की उम्र तक दुनिया में रहीं और मेरा उनसे बहुत लगाव था। मेरा अपने मामा वाल्टर, ममेरे भाई-बहनों और पूरे परिवार से भी जुड़ाव रहा है।'

    पिछले साल हुआ था राहुल गांधी की नानी का निधन

    बता दें कि राहुल की नानी पाओला माइनो का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था। साक्षात्कार में राहुल ने आरोप लगाया कि फासीवाद देश में पैर पसार रहा है, क्योंकि लोकतांत्रिक ढांचे ढह रहे हैं और संसद ठीक से काम नहीं कर रही है। राहुल के अनुसार, अगर विपक्ष फासीवाद से मुकाबले के लिए एक वैकल्पिक नजरिया पेश करता है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: चीन और अमेरिका के शहरों को क्लाइमेट चेंज से खतरा सबसे ज्यादा, तीसरे नंबर पर भारत

    यह भी पढ़ें: Fact Check: मंदिर में पूजा करते दिख रही महबूबा मुफ्ती की यह फोटो करीब सात साल पुरानी है, भ्रामक दावे के साथ हो रही शेयर