Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने खटखटाया बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा, आरएसएस मानहानि से जुड़ा है मामला

    आरएसएस मानहानि मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एक बयान में राहुल गांधी ने आरएसएस का नाम पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से जोड़ा था। 2017 में गौरी लंकेश की हत्या को भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने वाली टिप्पणी करने के लिए राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था।

    By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Wed, 18 Oct 2023 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    आरएसएस मानहानि मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

    आइएएनएस, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले से जोड़ने वाले अपने बयान के खिलाफ दर्ज मानहानि की शिकायत को रद करने के लिए बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने वकील के माध्यम से राहुल ने बोरीवली मजिस्ट्रेट अदालत के 2019 के आदेश को चुनौती दी है। 2017 में गौरी लंकेश की हत्या को भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने वाली टिप्पणी करने के लिए राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था।

    याचिका में क्या बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ मामले को सीताराम येचुरी के खिलाफ दायर मामले के साथ जोड़ कर नहीं देखा जा सकता है। दोनों ने अलग-अलग अवसरों पर बयान दिए हैं। हम दोनों विपरीत विचारधारा वाले दो अलग-अलग दलों से संबंधित हैं। ऐसे में संयुक्त सुनवाई से मेरे मामले पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस एक परिवार से चलने वाली पार्टी है', शशि थरूर बोले- I.N.D.I.A गठबंधन से राहुल गांधी ही बनेंगे PM चेहरा

    सुनवाई की तारीख पांच दिसंबर तय की

    न्यायमूर्ति एसवी कोटवाल ने याचिका पर सुनवाई की तारीख पांच दिसंबर तय की। वकील धृतिमान जोशी ने 2017 में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और येचुरी के खिलाफ एक निजी शिकायत दर्ज कराई थी और मानहानि के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।