Move to Jagran APP

'कांग्रेस एक परिवार से चलने वाली पार्टी है', शशि थरूर बोले- I.N.D.I.A गठबंधन से राहुल गांधी ही बनेंगे PM चेहरा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि ये संभावना है कि आइ.एन.डी.आई.ए. गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में आइ.एन.डी.आई.ए. गठबंधन सत्ता में काबिज होती है तो कांग्रेस पार्टी मल्लिकार्जुन खरगे या पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में नामित कर सकती है।

By AgencyEdited By: Piyush KumarPublished: Tue, 17 Oct 2023 02:47 PM (IST)Updated: Tue, 17 Oct 2023 02:47 PM (IST)
कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में नामित कर सकती है: शशि थरूर।(फोटो सोर्स: जागरण)

पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। Lok Sabha Election 2024। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गुट आई.एन.डी. आई.ए. ने कमर कस ली है।  इसी बीच कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य शशि थरूर ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारत गठबंधन सत्ता में काबिज होती तो कांग्रेस पार्टी मल्लिकार्जुन खरगे या पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में नामित कर सकती है। 

loksabha election banner

आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सकती है आइ.एन.डी.आई.ए.

शशि थरूर ने आगे कहा कि ये संभावना है कि आइ.एन.डी.आई.ए. गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सकती है। सोमवार को तिरुवनंतपुरम में मौजूद टेक्नोपार्क में अपने कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद यूएस-आधारित और सिलिकॉन वैली-इनक्यूबेटेड डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) मार्केटप्लेस वे.कॉम के पेशेवरों के साथ उन्होंने बातचीत की।

कांग्रेस परिवार से चलने वाली पार्टी: शशि थरूर

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद सभी पार्टियों को एक साथ आना होगा और किसी एक नेता को चुनना होगा। हालांकि, मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी या तो मल्लिकार्जुन खरगे या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश कर सकते हैं क्योंकि कई मायनों में यह परिवार से चलने वाली पार्टी है।

पीएम मोदी की नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों ने दिल्ली, मुबंई, पटना सहित कई जगहों पर मीटिंग की। इन मीटिंग में चुनाव की तैयारियों को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। हालांकि, पीएम मोदी के खिलाफ पीएम उम्मीदवार के लिए विपक्षी गुट आई.एन.डी. आई.ए. ने अभी तक कोई चेहरा तय नहीं किया है।

आई.एन.डी.आई.ए. में शामिल प्रमुख दलों के नाम

  • कांग्रेस
  • आम आदमी पार्टी
  • डीएमके
  • तृणमूल कांग्रेस
  • जेडीयू
  • आरजेडी
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • समाजवादी पार्टी
  • एनसीपी (शरद पवार गुट) 
  • शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट)
  • सीपीएम
  • सीपीआई
  • सीपीआई एमएल
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • पीडीपी
  • आरएलडी
  • अपना दल (के)
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
  • केरल कांग्रेस (जोसेफ)
  • केरल कांग्रेस (मणि)
  • आरएसपी
  • एमडीएमके
  • केडीएमके
  • वीसीके
  • एमएमके
  • फॉरवर्ड ब्लॉक

यह भी पढ़ें: Israeli Palestinian: शशि थरूर के बयान पर पूर्व इजरायली दूत ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता ने दी सफाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.