Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘आनंदीबेन के 2 साल नहीं मोदी के 13 साल गुजरात की बर्बादी के लिए जिम्मेदार’

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 10:36 AM (IST)

    गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के सीएम पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, (वेब डेस्क)। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की इस्तीफे की पेशकश के बाद भारतीय जनता पार्टी विरोधियों के निशाने पर आ गई है। आनंदीबेन के सोमवार शाम को इस्तीफे के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर पीएम पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा 'गुजरात के हालात के लिए आनंदीबेन के 2 साल नहीं बल्कि मोदी शासन के 13 साल जिम्मेदार है। बलि का बकरा भी अब भाजपा को बचा नहीं सकता है।

    आखिर आनंदीबेन पटेल ने सीएम पद से क्यों दिया इस्तीफा, जानें-कुछ वजहें

    इससे पहले सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला था। आनंदीबेन पटेल ने अपने फेसबुक पेज पर जैसे ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की। तभी केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा 'आनंदी जी का इस्तीफा गुजरात में "आप" की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है। भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई है।' केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा 'आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात में "आप" की भ्रष्टाचार के ख़िलाफ लड़ाई की जीत है।

    गौरतलब है कि सोमवार को आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है। आनंदीबेन पटेल ने बीजेपी नेतृत्व से कहा है कि वह नवंबर में 75 साल की हो जाएंगी, इसलिए दो महीने पहले ही उन्हें जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए।

    आनंदीबेन के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस, भाजपा को हार का अहसास हो गया है