Rajasthan: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग, बंद कमरे में नाचने पर किया मजबूर
जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रथम वर्ष के 35 छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पिछले एक सप्ताह से तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा इनकी रैगिंग की जा रही थी। इस दौरान उन्हें कक्षा में बंद कर नृत्य करने के लिए मजबूर किया जाता था। वहीं अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रथम वर्ष के 35 छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है।
तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा रैगिंग की गई
पिछले एक सप्ताह से तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा इनकी रैगिंग की जा रही थी। इस दौरान उन्हें कक्षा में बंद कर नृत्य करने के लिए मजबूर किया जाता था।
पीड़ितों धमकाया गया
वरिष्ठ छात्रों ने पीड़ितों को किसी को बताने पर प्रताड़ना की धमकी भी दी। जब दो छात्राओं ने इस बारे में अपने परिचितों को बताया तो मामला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं तक पहुंचा। शनिवार को छात्र नेता विश्वविद्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के लिए समिति गठित की
छात्र नेता रोहित मीणा के नेतृत्व में छात्रों ने रैगिंग रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। विवाद बढ़ने पर प्रोफेसर ज्योति शर्मा ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।