Kerala News: प्राइवेट पार्ट पर लटकाया डंबल, कंपास से किया घायल... नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला; पांच छात्र गिरफ्तार
केरल के कोट्टयम जिले के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। रैगिंग को लेकर शिकायतें आने के बाद पुलिस ने थर्ड ईयर के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। थर्ड ईयर के छात्रों द्वारा फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग की जा रही थी।
पीटीआई, कोट्टायम। केरल के एक सरकारी कॉलेज में रैगिंग की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थर्ड ईयर के पांच छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के साथ कई महीनों तक रैगिंग के नाम पर बर्बरता की है। वहीं, पांचों ने जूनियर छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया है।
यह घटना कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज की है। आरोप है कि पांचों ने मिलकर फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों के साथ रैगिंग को अंजाम दिया। तीनों छात्र तिरुवनंतपुरम से ताल्लुक रखते हैं।
छात्रों ने कोट्टायम गांधीनगर पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में जानकारी दी गई कि पांचों छात्रों ने पिछले साल नवंबर महीने से रैगिंग शुरू की थी। पांचों ने मिलकर तीन छात्राओं को लगभग तीन महीने तक प्रताड़ित किया।
थर्ड ईयर के पांच छात्र गिरफ्तार
शिकायत के बाद पांचों छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, रैगिंग विरोधी अधिनियम के तहत उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रैगिंग के नाम पर हुई हैवानियत
पुलिस के अनुसार, फर्स्ट ईयर के छात्रों को नग्न अवस्था में खड़े होने के लिए मजबूर किया गया जबकि उनके वरिष्ठ छात्रों ने उनके निजी अंगों से डंबल लटकाए। पीड़ितों को ज्यामिति बॉक्स (Geometry Box) से कंपास सहित नुकीली वस्तुओं से भी घायल किया गया। इसके बाद पीड़ित छात्रों के घावों पर लोशन लगाया गया।
जब पीड़ित छात्र दर्द से चिल्लाने लगे, तो जबरन उनके मुंह में लोशन लगा दिया गया। सीनियर्स ने इन हरकतों को रिकॉर्ड भी किया। वहीं, जूनियर्स को धमकी दी गई कि अगर उन्होंने शिकायत की तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।
बताते चलें कि हाल ही में कोच्चि में एक 15 वर्षीय स्कूली छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र की मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे के साथ क्रूरतापूर्वक रैगिंग की गई थी, जिसके कारण वह आत्महत्या की ओर बढ़ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।