Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर माधवन बने FTII के नए अध्यक्ष, अभिनेता बोले- उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 11:46 PM (IST)

    R Madhavan FTII President अभिनेता से फिल्म निर्माता बने आर माधवन को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। माधवन को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले फिल्म निर्माता शेखर कपूर इसके अध्यक्ष थे। माधवन ने नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई और कहा कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

    Hero Image
    R Madhavan FTII President आर माधवन को मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी।

    नई दिल्ली, एजेंसी। R Madhavan FTII President अभिनेता और फिल्म निर्माता आर माधवन को मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। माधवन को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले फिल्म निर्माता शेखर कपूर इसके अध्यक्ष थे और 3 मार्च 2023 को उनका कार्यकाल खत्म हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

    माधवन को नई जिम्मेदारी देने की जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभिनेता को बधाई दी। अनुराग ठाकुर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

    FTIIOfficial के नए अध्यक्ष और उसकी गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष आर माधवन को हार्दिक बधाई। मुझे यकीन है कि आपका विशाल अनुभव और आपकी नैतिकता इस संस्थान को समृद्ध बनाएगी, सकारात्मक बदलाव लाएगी। 

    माधवन बोले- उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा

    मंत्री के पोस्ट के बाद आर माधवन ने भी जवाब दिया और कहा, ''अनुराग जी, सम्मान और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं सभी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।"

    कई हिट फिल्मों में कर चुके काम

    बता दें कि माधवन 'कन्नाथिल मुथामित्तल', 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स' और 'विक्रम वेधा' सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में एफटीआईआई अध्यक्ष बनने से पहले माधवन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वो फिल्म "रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट" से निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।