Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं पुतिन से तुरंत मिलूंगा', डोनाल्ड ट्रंप बोले- मेरे संबंध उनसे अच्छे, मगर युद्ध खत्म करना ही होगा

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 09:31 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ समझौता करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जितनी जल्दी ...और पढ़ें

    Hero Image
    व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ समझौता करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जितनी जल्दी हो सके पुतिन से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें (पुतिन को) समझौता करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे लगता है, जैसा कि मैंने सुना है, पुतिन मुझसे मिलना चाहते हैं। हम जितनी जल्दी हो सके मिलेंगे। मैं तुरंत मिलूंगा। प्रतिदिन इतने अधिक सैनिक मारे जा रहे हैं, जितने जितनी हमने दशकों में नहीं देखी। युद्ध समाप्त होना चाहिए।

    टैरिफ की दे चुके हैं धमकी

    एक अन्य सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, वह (वोलोदिमिर जेलेंस्की) समझौते पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले बुधवार को उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर अपने रूसी समकक्ष को यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने या उच्च टैरिफ और प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी दी थी।

    युद्ध को खत्म करने का समय आ चुका है

    ट्रंप ने बुधवार को अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का नाम लेकर कहा कि पुतिन के साथ उनके उनके हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन अब इस युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है। ट्रंप ने कहा था, युद्ध को खत्म करें।

    प्रतिबंध के अलावा कोई विकल्प नहीं

    अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू नहीं होता। यह समझौते का समय है। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही युद्धविराम समझौता नहीं हुआ, तो उनके पास रूसी से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर टैरिफ, कर और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा।

    ट्रंप के आदेश पर लगी रोक

    सिएटल के एक संघीय जिला जज ने अमेरिका में जन्मजात नागरिकता के अधिकार को सीमित करने वाले डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के कार्यकारी आदेश को लागू करने पर गुरुवार को रोक लगा दी। जज ने कार्यकारी आदेश को स्पष्ट रूप से असंवैधानिक करार दिया।

    ट्रंप ने कहा है कि वह जज के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। जिला जज जॉन कफेनोर ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाले चार राज्यों- वाशिंगटन, एरिजोना, इलिनोइस और ओरेगन के आग्रह पर अस्थायी आदेश जारी किया, ताकि राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेश को लागू होने से रोका जा सके।

    यह भी पढ़ें: हमलावर के चेहरे का मिलान करेगी पुलिस, एक्टर का बयान भी दर्ज; सामने आए कई राज

    यह भी पढ़ें: मिट्टी, मसाले, दूध या पानी...17 मौतों का जिम्मेदार कौन? राजौरी में 'रहस्यमयी बीमारी' की तह तक जाएगी मेडिकल टीम