Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रेलवे इनको बैन करे...', 1st AC कोच से चादरें चोरी कर रहा था परिवार; वीडियो वायरल

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:00 PM (IST)

    पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में एक परिवार द्वारा चादरें और तौलिए चुराने का मामला सामने आया है। फर्स्ट एसी कोच में यात्रा कर रहे इस परिवार पर आरोप है कि उन्होंने यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई चादरें और तौलिए अपने बैग में डाल लिए। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। रेलवे अटेंडेंट ने उनसे चादरें वापस करने या 780 रुपये देने को कहा।

    Hero Image
    1st AC कोच से चादरें चोरी कर रहा था परिवार। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेन में यात्रा करना काफी सुखद अनुभव होता है। कई लोग ट्रेन के एसी कोच से यात्रा करना पसंद करते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर एक परिवार पुरी और दिल्ली के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच से चादरें और तौलिए चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।

    कब की है ये घटना?

    जानकारी के अनुसार, ये घटना उस वक्त हुई जब टीटीई और रेलवे कर्मचारियों ने परिवार पर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई गई चादरें और तौलिए चुराने का आरोप लगाया। हालांकि, परिवार ने पहले तो विरोध किया, फिर बाद में अनिच्छा से सामान लौटाते हुए कैमरे में कैद हो गए। परिवार में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।

    वीडियो आया सामने

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे अटेंडेंट उड़िया में कह रहा है कि सर, देखिए, सभी बैगों से चादरें और कंबल निकल रहे हैं। तौलिए और चादरें कुल मिलाकर चार सेट हैं। या तो इन्हें वापस कर दीजिए या 780 रुपये दीजिए।

    यात्री ने क्या दावा किया?

    जब रेलवे अटेंडेंट के आरोप पर परिवार ने दावा किया कि यह एक बड़ी गलती थी। गलती से उसकी मां ने चादरें पैक कर ली होंगीं। हालांकि, रेलवे कर्मचारी इससे असहमत दिखे। रेलवे के अटेंडेंट ने दावा किया कि वह फर्स्ट एसी में यात्रा कर रहे थे।

    अटेंडेंट ने लिखा कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में यात्रा करना अपने आप में गर्व की बात है। लेकिन फिर भी, ऐसे लोग हैं जो यात्रा के दौरान अतिरिक्त आराम के लिए दी गई चादरों को चुराकर घर ले जाने में संकोच नहीं करते।

    लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

    वीडियो सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने सख्त प्रतिबंध लगाने और यात्रियों के लिए आजीवन रेल यात्रा प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

    वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि लोग कितना नीचे गिर सकते हैं? ये सार्वजनिक संसाधन आराम के लिए हैं, निजी लूट के लिए नहीं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि फर्स्ट एसी में यात्रा करना एक विशेषाधिकार है, लेकिन चादरें चुराना सम्मान और ईमानदारी की कमी दर्शाता है। आइए सार्वजनिक संसाधनों को महत्व दें और शिष्टाचार बनाए रखें। 

    यह भी पढ़ें: GST कम होने पर भी दुकानदार वसूल रहे हैं पुराना दाम? यहां दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

    यह भी पढ़ें: शिपबिल्डिंग हब बनने के लिए तमिलनाडु ने उठाया बड़ा कदम, 55 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार