Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एसपी की फिटनेस पर फिदा हुई युवती, अपने 'हीरो' से मिलने पंजाब से उज्जैन जा पहुंची

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jun 2018 08:43 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर एसपी सचिन अतुलकर की तस्वीरें देखकर, उनकी फिटनेस पर मोहित होकर पंजाब की युवती उनसे मिलने उज्जैन पहुंच गई। ...और पढ़ें

    एसपी की फिटनेस पर फिदा हुई युवती, अपने 'हीरो' से मिलने पंजाब से उज्जैन जा पहुंची

    उज्जैन [नईदुनिया]। अपनी फिटनेस को लेकर प्रसिद्ध पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन अतुलकर से मिलने पंजाब के होशियारपुर की युवती उज्जैन पहुंच गई। युवती का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर एसपी की तस्वीरें देखने के बाद उनकी बॉडी व फिटनेस के प्रति आकर्षित हो गई है और उनसे एक बार मिलना चाहती है।

    होशियारपुर की रहने वाली युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसके पिता ने बताया कि वह तलाकशुदा है। वह घर में भी झगड़ा करती है। पिछले दिनों वह घर से किसी को बिना कुछ बताए चली गई थी। सोमवार को उसकी मां सहित अन्य लोग उसे लेने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। पुलिस व महिला सशक्तीकरण अधिकारी उसे समझाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी। काफी समझाने के बाद वह लौटने को तैयार हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दोपहर बाद युवती को लेकर परिजन पंजाब के लिए रवाना हुए। वे गुरुवार दोपहर तक होशियारपुर पहुंचेंगे। युवती की एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई। उसे माधवनगर अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था, जहां कर्मचारी व पुलिस उसकी हरकतों से काफी परेशान रहे।

    फिटनेस के लिए जाने जाते हैं एसपी
    एसपी सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस और अच्छे लुक के लिए जाने जाते हैं। वह रोजाना 70 मिनट जिम में बिताते हैं। सोशल मीडिया पर भी एसपी काफी लोकप्रिय हैं। कार्यक्रमों में उनके साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ती है।