महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर हाईवे पर बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को टैंकर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
पुणे-सोलापुर हाईवे पर भिगवण के पास हुए एक दुखद हादसे में एक बुजुर्ग दंपति की जान चली गई। यह घटना हिट एंड रन का मामला है जिसमें टैंकर ने बाइक सवार मल्हारी पवार (57) और पंखाबाई पवार (50) को टक्कर मार दी। मल्हारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पंखाबाई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार सुबह पुणे जिले के भिगवण के पास पुणे-सोलापुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह मामला हिट एंड रन का है। बताया जा रहा है कि दंपति आषाढ़ी एकादशी की वारी में शामिल होकर पंढरपुर से लौट रहे थे।
टैंकर ने पीछे से मारी टक्कर
मृतकों की पहचान मल्हारी पवार (57) और पंखाबाई पवार (50) के रूप में हुई है, जो अहिल्यानगर जिले के रहने वाले थे। सुबह करीब 10 बजे जब वे अपनी बाइक से हाईवे पर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में मल्हारी पवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंखाबाई को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
टैंकर चालक मौके से फरार
पुलिस के मुताबिक, टैंकर चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है।
भिगवण पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक विनोद महांगडे ने बताया कि इस घटना में अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर व्हीकल अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वाहन की पहचान और चालक की तलाश के लिए टीमें जुटी हुई हैं।
जल्द होगी कार्रवाई
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि टैंकर और उसके चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।