Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे रेव पार्टी केस: नहीं कम हो रहीं खडसे के दामाद की मुश्किलें, बढ़ाई गई पुलिस कस्टडी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:00 PM (IST)

    पुणे सत्र न्यायालय ने राकांपा एमएलसी एकनाथ खडसे के दामाद डा. प्रांजल खेवलकर समेत पांच पुरुष आरोपितों की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ा दी है। दो महिला आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन सभी को पुणे के एक पॉश इलाके खराडी के एक बिजनेस होटल में हो रही रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कोकेन मरीजुआना हुक्का और शराब बरामद की।

    Hero Image
    एकनाथ खडसे के दामाद की बढ़ी मुश्किलें। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यरो, मुंबई। पुणे सत्र न्यायालय ने राकांपा एमएलसी एकनाथ खडसे के दामाद डा. प्रांजल खेवलकर सहित पांच पुरुष आरोपितों की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ा दी है, दो महिला आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन सभी को रविवार तड़के पुणे के एक पॉश इलाके खराडी के एक बिजनेस होटल में हो रही रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. प्रांजल खेवलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की महिला विंग प्रमुख रोहिणी खडसे के पति एवं केंद्र की भाजपा सरकार में मंत्री रक्षा खडसे के नंदोई हैं। 41 वर्षीय पेशे से चिकित्सक डा.प्रांजल मंगलवार को सभी सात आरोपितों को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद पुलिस ने सभी के लिए तीन दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। लेकिन न्यायालय ने सभी पुरुष आरोपितों की सिर्फ दो दिन की पुलिस हिरासत बढ़ाई और दो महिला आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    कोकेन, मरीजुआना, हुक्का और शराब हुई बरामद

    पुलिस के अनुसार रेव पार्टी में आरोपितों के पास से उच्च गुणवत्ता वाली कोकेन, मरीजुआना, हुक्का और शराब बरामद हुई थी। पुलिस का दावा है कि पार्टी में सेक्स वर्कर्स भी शामिल थीं। क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले के अनुसार सभी आरोपितों को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

    'साजिश की आ रही गंध'

    दूसरी ओर लंबे समय तक भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे एकनाथ खडसे को उनके दामाद की इस प्रकार हुई गिरफ्तारी में साजिश की गंध आ रही है। खडसे और उनके वकील असीम सरोदे ने दावा किया है कि रेव पार्टी की गलत तस्वीरें दिखाकर उनके परिवार को बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

    वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता असीम सरोदे का कहना है कि पुलिस को प्रांजल के पास से कोई ड्रग बरामद नहीं हुई थी। खडसे ने सीधे पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पुलिस को रेव पार्टी क्या है, यह परिभाषित करना चाहिए।

    'परिवार को किया जा रहा बदनाम'

    खडसे के अनुसार उस पार्टी में सिर्फ सात लोग इकट्ठा हुए थे, और शराब इत्यादि का सेवन कर रहे थे। कोई शोर-शराबा भी नहीं हो रहा था। यह एक ‘गेट टुगेदर’ मात्र था। बता दें कि ने पिछले दिनों भाजपा के ही वरिष्ठ मंत्री गिरीश महाजन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। महाजन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं। अब खडसे कह रहे हैं इन्हीं आरोपों का बदला लेने के लिए उनके दामाद पर झूठे आरोप लगाकर उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: शराब और शबाब... पुणे में रेव पार्टी में छापामारी, एकनाथ खडसे के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में