Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अवैध शराब की तलाशी के दौरान पुलिस को मिली नोटों से भरी अलमारी, गड्डियां गिनने के लिए मंगाई मशीन

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 02:40 PM (IST)

    पुणे के कोंढवा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। एक घर से 70 लीटर शराब के साथ एक करोड़ से अधिक की नकदी नोटों से भर ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुणे में भारी मात्रा में कैश बरामद। फोटो - X

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने जब छापेमारी की, तो नोटों से भरी अलमारी देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। अलमारी में नोटों की इतनी सारी गड्डिया थीं कि गिनते-गिनते पुलिस की भी सांसें फूल गईं और आखिर में पुलिस को नोट गिनने वाली मशीन बुलानी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला पुणे के कोंढवा स्थित काकड़े वस्ती का है। मामला सामने आने के बाद इनकम टैक्स विभाग भी अलर्ट हो गया है। पुलिस ने यहां से 2 लाख की शराब के अलावा 1.41 लाख रुपये भी जब्त किए हैं।

    70 लीटर शराब मिली

    दरअसल कोंढवा पुलिस को मुखबिरी के आधार पर पता चला कि काकड़े वस्ती में एक घर पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की, तो घर से व्हिस्की, रम समेत 70 लीटर शराब बरामद हुई।

    वहीं, जब छानबीत करते हुए पुलिस घर के बेडरूम में पहुंची, तो तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ अलमारी लगी। इस अलमारी के सभी खानों में नोटों की गड्डियां रखी थीं, जिसे देखकर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं। जब पुलिस ने नोट गिनने शुरू किए, तो कीमत लाखों में पहुंच गई।

    3 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

    मामला सामने आने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत 3 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है। आरोपियों की पहचान अमर कौर, दिलदार सिंह और देवश्री जुन्नी सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को अवैध शराब के काले धंधे का पूरा नेटवर्क पता लगाने की कोशिश कर रही है।

    ऑपरेशन क्लीन

    बता दें कि पुलिस ने ड्रग्स और नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' शुरू किया है। इससे पहले पुणे पुलिस ने 3.45 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए थे।