Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की हत्या कर फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह कहानी रचता रहा पति, पुलिस ने खोला राज; पुणे में सनसनीखेज वारदात

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 11:02 PM (IST)

    पुणे में समीर जाधव नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी अंजलि की हत्या कर दी और उसे गायब करने की कोशिश की। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज कराई। जाँच में पता चला कि समीर का किसी और महिला के साथ संबंध था और उसने फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरणा लेकर हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image

    पत्नी की हत्या कर फिल्म दृश्यम की तरह कहानी रचता रहा पति (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे गायब करने की कोशिश की और फिर खुद ही पुलिस स्टेशन जाकर पत्नी की तलाश करने का नाटक करता रहा। उसकी पूरी योजना फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को गोदाम ले जाकर हत्या

    आरोपी का नाम समीर जाधव है और उसकी पत्नी अंजलि जाधव एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थीं। दोनों की शादी 2017 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, जो तीसरी और पांचवीं कक्षा में पढ़ते हैं। 26 अक्टूबर को समीर अपनी पत्नी को यह कहकर एक किराए के गोदाम में ले गया कि वह उसे नया गोडाउन दिखाना चाहता है। वहां पहुंचकर उसने उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने की कोशिश की।

    पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की

    घटना के समय बच्चे दिवाली की छुट्टियों पर गांव गए हुए थे। पहले पुलिस को लगा कि समीर ने पत्नी को शक के कारण मारा, लेकिन जांच में सामने आया कि समीर खुद एक दूसरी महिला के साथ रिश्ते में था। उसने पत्नी के फोन से अपने ही एक दोस्त को प्रेम भरा संदेश भेजा और खुद ही उसका जवाब देकर झूठा अफेयर दिखाने की कोशिश की।

    हत्या के बाद समीर पुलिस स्टेशन जाकर पत्नी के लापता होने की शिकायत करता रहा। वह हर दिन पुलिस से पूछता कि उसकी गुमशुदा पत्नी मिली या नहीं और जांच कहां तक पहुंची। उसका यह ओवर-एक्टिंग जैसा व्यवहार पुलिस के शक की वजह बना।

    CCTV, बयान और तकनीकी सबूत से सच आया सामने

    डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस संबाजी कदम ने बताया कि CCTV फुटेज और तकनीकी जांच में समीर की कहानी मेल नहीं खा रही थी। सख्त पूछताछ में उसने सच कबूल कर लिया और बताया कि उसने यह योजना फिल्म ‘दृश्यम’ चार बार देखकर बनाई थी। समीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामला आगे की जांच के लिए राजगढ़ पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।

    महाराष्ट्र: नंदुरबार में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कूल बस; 2 मासूमों की मौत; कई घायल