Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulwama Attack: 'मैं अपने दिल में वही आग महसूस करता हूं...' PM की ललकार के 12 दिन बाद ही भारत ने लिया था बदला

    Pulwama Attack 14 फरवरी 2019 ये वो दिन था जब एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। आज इस घटना के चार साल हो गए हैं लेकिन इसके जख्म आज भी ताजा हैं। पीएम मोदी ने शहीदों को याद किया है।

    By Mohd FaisalEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 14 Feb 2023 08:38 AM (IST)
    Hero Image
    Pulwama Attack के चार साल बाद जख्म हैं आज भी ताजा (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 14 फरवरी 2019 ये वो दिन था, जब एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। आज इस घटना के चार साल हो गए हैं, लेकिन इसके जख्म आज भी ताजा हैं। पूरा देश आज पुलवामा हमले के शहीदों को नमन को कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 फरवरी 2019 को क्या हुआ था

    • जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे।
    • सीआरपीएफ के काफिले में करीब 60 से ज्यादा वाहन थे, जिनमें 2 हजार 547 जवान मौजूद थे।

    • जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा जिले में विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को निशाना बनाया था।
    • सीआरपीएफ जवानों की बस से टक्कर होते ही उसमें धमाका हुआ और करीब 40 जवान शहीद हुए थे।
    • बता दें कि जवानों को श्रीनगर के बख्‍शी स्‍टेडियम स्थित ट्रांसिट कैंप में शाम से पहले पहुंचना था।
    • हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

    भारत ने लिया जवानों की शहादत का बदला

    • पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकियों को ललकारा था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने दिल में वही आग महसूस करता हूं, जो आपके अंदर भड़क रही है। उन्होंने कहा था कि सभी आंसुओं का बदला लिया जाएगा।
    • पुलवामा हमले ने पूरे देश को अंदर से हिलाकर रख दिया था। जिसके बाद भारत ने जवानों की शहादत का बदला लिया।
    • पुलवामा हमले के 12 दिन के भीतर भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी।
    • 25 फरवरी 2019 की आधी रात के बाद मिराज-2000 विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी।
    • 26 फरवरी 2019 ये वो दिन था, जब भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैम्पों को निशाना बनाया था।
    • इस हमले में जैश का कैडर काफी हद तबाह हो गया था और 300 के करीब आतंकी मारे गए थे।

    • हालांकि, इस दौरान भारत के मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान ने पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था।
    • बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद मिग-21 क्षतिग्रस्त होकर पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा था और उसमें मौजूद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था।
    • अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने 1 मार्च, 2019 को छोड़ दिया था।
    • भारत सरकार द्वारा अभिनंदन वर्धमान को 'वीर चक्र' से सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें- Pulwama Attack की बरसी से पहले जैश का बड़ा षड्यंत्र नाकामयाब, पुलिस ने धरे दो ओवरग्राउंड वर्कर