कावेरी जल मुद्दे को लेकर विरोध हुआ तेज, कई संगठनों ने बेंगलुरु बंद का किया आह्वान; जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
Cauvery Water Dispute कावेरी जल मुद्दे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद की वजह से बेंगलुरु में कई संगठन सड़क पर उतर आए हैं और उन्होंने बंद आह्वान किया है। आज के इस बंद में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन भाग नहीं ले रहा है। बेंगलुरु के सभी रूट हमेशा की तरह चालू रहेंगे।

कर्नाटक, एजेंसी। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल मुद्दे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ राज्य में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आज कर्नाटक के बेंगलुरु में बंद का एलान किया गया है।
आज कावेरी जल मुद्दे को लेकर विभिन्न संगठनों ने बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है। BMTC के मुताबिक, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सभी रूट हमेशा की तरह चालू रहेंगे।
#WATCH | Karnataka: Bengaluru Bandh has been called by various organizations regarding the Cauvery water issue. According to BMTC, all routes of Bengaluru Metropolitan Transport Corporation will be operational as usual.
(Visuals from Majestic BMTC Bus stop, Bengaluru) pic.twitter.com/fSZSeLyKMh
— ANI (@ANI) September 26, 2023
बेंगलुरु सेंट्रल के DCP शेखर एच. टेक्कन्नवर ने बंद को लेकर कहा कि पुलिस की ओर से पुख़्ता इंतेजाम किए गए हैं। अनुमति वाले स्थान को छोड़कर कहीं भी प्रदर्शन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक अभी सुचारू रूप से चल रही है। किसान संघ के सदस्यों को मैसूर बैंक सर्कल में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है।
यात्रियों के लिए यात्रा सलाह की गई जारी
वहीं, बेंगलुरु में आज का विरोध प्रदर्शन इस सप्ताह निर्धारित दो बंदों में से एक है। दूसरा राज्यव्यापी बंद शुक्रवार, 29 सितंबर को है। आज बंद के लिए यातायात सलाह जारी की गई है। राज्य के स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। इस बीच, Google ने अपने कर्मचारियों को आज घर से काम करने का आदेश दिया है। विस्तारा और इंडिगो उन एयरलाइनों में से हैं जिन्होंने अपने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की है।
आज के इस बंद पर मैजेस्टिक बीएमटीसी बस स्टॉप पर ऑटो चालक नसीर खान ने कहा, "हम विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करते हैं। जब कावेरी जल का मुद्दा आता है, तो हमारा स्पष्ट रुख है कि कर्नाटक किसी को पानी नहीं देगा। यहां सिर्फ रात के ड्राइवर हैं, आज ऑटो नहीं चलेंगे, हम बंद का समर्थन करेंगे।"
#WATCH | An auto driver at Majestic BMTC Bus stop, Bengaluru, Naseer Khan says "We support the bandh called by various organisations. When the Cauvery water issue comes, we have a very clear stand that Karnataka will not provide water to anyone. Only night drivers are here, autos… pic.twitter.com/jMeVz3GeB8
— ANI (@ANI) September 26, 2023
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में झूठा हलफनामा दाखिल करने पर बुरे फंसे कांग्रेस MLA, राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज
यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी; सुनवाई करना हीलिंग प्रोसेस का हिस्सा, हम जनता की अदालत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।