Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव में झूठा हलफनामा दाखिल करने पर बुरे फंसे कांग्रेस MLA, राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज

    By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 01:24 AM (IST)

    कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान कथित तौर पर झूठा हलफनामा दाखिल करने के आरोप में कांग्रेस विधायक सतीश सेल ( Satish Sail ) के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार सतीश सेल ने अपने चुनावी हलफनामे में मल्लिकार्जुन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। हलफनामे में कंपनी के बैंक लेनदेन का भी उल्लेख नहीं किया गया है।

    Hero Image
    कर्नाटक विधानसभा चुनाव में झूठा हलफनामा दाखिल करने पर बुरे फंसे कांग्रेस MLA (Image: ANI)

    बेंगलुरु, IANS। False Election Affidavit: कारवार से कांग्रेस विधायक सतीश सेल के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, कर्नाटक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान सेल ने कथित तौर पर झूठा हलफनामा दाखिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम के रहने वाले श्रीनिवास ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, सतीश सेल ने अपने चुनावी हलफनामे में मल्लिकार्जुन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। साथ ही, हलफनामे में कंपनी के बैंक लेनदेन का भी उल्लेख नहीं किया गया जिससे संदेह पैदा होता है। बता दें कि मल्लिकार्जुन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड कपंनी सतीश सेल और उनकी पत्नी कल्पना सेल के नाम पर दर्ज है।

    क्या है सतीश सेल पर आरोप?

    सतीश सेल पर आरोप है कि विधायक ने मल्लिकार्जुन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर जमीन गिरवी रखकर 63,90,19,813 रुपये का लोन लिया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि किसी खास मकसद के लिए दी गई जमीन को 30 साल के लिए गिरवी रखना कानून के खिलाफ है। हलफनामे में क्रेडिट का कोई जिक्र नहीं किया गया है और केवल बचत खाते का विवरण दिया गया है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया है।

    यह भी पढ़े: मुजफ्फरनगर में छात्र को थप्पड़ मारने का केस: SC की UP सरकार को फटकार, कहा-घटना ने राज्य की अंतरात्मा को झकझोरा

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ भी शिकायत दर्ज

    हाल ही में, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. के पोते, जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अयोग्य घोषित करने का आदेश दिया था। देवेगौड़ा पर कथित तौर पर जानकारी छुपाने का आरोप लगा था। समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, मतदाताओं को कुकर बांटकर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़े: SC ने केंद्र से दिव्यांग सहायता का मुद्दा उठाने वाली याचिका पर मांगा जवाब, चार सप्ताह के बाद होगी सुनवाई