Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तो क्या BJP में शामिल होंगी प्रियंका चतुर्वेदी?' पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यूजर्स ने पूछे कई सवाल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 05:22 PM (IST)

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गईं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने इन अटकलों पर सीधी टिप्पणी नहीं की लेकिन एक पोस्ट को रीपोस्ट करके संकेत दिया कि वे सिर्फ एक सांसद के रूप में मिली थीं।

    Hero Image
    राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की पीएम मोदी से मुलाकात।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीते दिन सोमवार (04 अगस्त, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसकी तस्वीरें उन्होंने आज मंगलवार (05 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं। इसके बाद से लोग इस पर रिएक्शन देने लगे हैं और कहने लगे हैं कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "कल मैंने संसद में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मैं उनके बहुमूल्य समय और भारत के आकर्षक सांस्कृतिक इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर उनकी अंतर्दृष्टि के लिए धन्यवाद करती हूं।"

    सोशल मीडिया पर लगाई जाने लगीं बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

    पीएम मोदी से मुलाकात की इन तस्वीरों को पोस्ट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे हैं कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल होगीं। हालांकि प्रियंका चतुर्वेदी ने जिस तरह का रिएक्शन दिया है, उससे लगता नहीं है कि ऐसा कुछ होने वाला है।

    प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया ये इशारा

    राज्यसभा सांसद ने इसको लेकर कोई टिप्पणी तो नहीं की लेकिन एक पोस्ट को रीपोस्ट करके कुछ इशारा जरूर किया। दरअसल अमित शांडिल्य नाम के एक यूजर ने लिखा, "सिर्फ एक साथी सांसद के रूप में मिलना ही कुछ लोगों को चुभ गया है। यही लोग दूसरों को असहिष्णु कहते हैं।" इस लिखी हुई टिप्पणी को प्रियंका चतुर्वेदी ने रीपोस्ट किया है।

    कौन हैं प्रियंका चतुर्वेदी?

    शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने से पहले वो कांग्रेस में हुआ करती थीं। उनकी पहचान एक तेज तर्रार प्रवक्ता के रूप में है, जो टीवी डिबेट में शामिल होती हैं। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हाल ही में सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजा था, जिसका वो हिस्सा थीं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस को छोड़ शिवसेना (यूबीटी) का दामन थामा था। इसके बाद वो 2020 में राज्यसभा सांसद बनीं और अगले साल उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।

    ये भी पढ़ें: 'हमें किसी तीसरे पक्ष की...', ट्रंप ने उठाया कश्मीर का मुद्दा तो प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया करारा जवाब