Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कट्टरपंथियों और आप में क्या फर्क', उदयनिधि को आचार्य परमहंस की जान से मारने की धमकी पर खरगे ने दी प्रतिक्रिया

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 12:59 PM (IST)

    उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान के बाद जहां कई नेता साधु-संत और आम लोग उनकर तंज कस रहे थे वहीं परमहंस आचार्य ने उन्हें जान से मारने वाले को 10 करोड़ नकद देने का वादा किया था। इस बात पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसा करने के बाद आप में (आचार्य परमहंस) और कट्टरपंथियों में क्या अंतर रह जाएगा।

    Hero Image
    आचार्य परमहंस के बयान के बाद प्रियांक खरगे ने दी प्रतिक्रिया

    नई दिल्ली, एजेंसी। तमिलनाडु सीएम के बेटे और राज्य मंत्री उदयनिधि के बयान को लेकर अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की जान से मारने वाली धमकी के बाद कर्नाटक के मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे किसी को जान से मारने की धमकी देते रहेंगे, तो उनमें और दूसरे कट्टरपंथियों में क्या फर्क रह जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मीडिया ने कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) से पूछा कि क्या वह उदयनिधि स्टालिन (Udhyanidhi Stalin) के बयान से सहमत हैं, तो उन्होंने कहा कि यहीं तो भारत की खूबसूरती है कि आप जो भी महसूस करते हैं, उसे बोल सकते हैं। उन्होंने कहा, "सभी के बयानों को सुनना और समझना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें: इस्लाम या किसी धर्म की बात होती तो क्या...? उदयनिधि के बिगड़े बोल पर CM सरमा का कांग्रेस पर हमला

    परमहंस आचार्य के टिप्पणी पर दिया जोर

    प्रियांक खरगे ने अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की जान से मारने वाली धमकी पर जोर देते हुए कहा

    अगर आप किसी के बयान को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी देंगे या कुछ भी कहने वाले पर उन्हें मारने वाले पर 10 करोड़ रुपये का इनाम रखेंगे, तो आप में और अन्य कट्टरपंथियों में क्या अंतर रहेगा? क्या आपका धर्म दया और समानता नहीं सिखाता। मैं बस इन लोगों से इतना ही पूछना चाहता हूं।

    उदयनिधि का सिर काटने वालों को नकद मिलेंगे 10 करोड़ रुपये

    उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान के बाद से ही वह विवादों में घिरे हुए हैं। भाजपा, हिन्दू संगठन और साधु-संतों ने उनके बयान का कड़ा विरोध किया है। इसी बीच, अयोध्या में तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी परमहंस आचार्य ने सोमवार को कहा

    मैं स्टालिन का सिर काटकर मेरे पास लाने वाले को 10 करोड़ रुपये नकद इनाम दूंगा। अगर किसी ने स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं की तो, मैं खुद उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढूंगा और मार डालूंगा।

    यह भी पढ़ें: 'अपनी मां को मंदिर जाने से रोक कर दिखाएं', सनातन धर्म वाले बयान के बाद अन्नामलाई का उदयनिधि को चैलेंज

    डेंगू, मलेरिया से की सनातन धर्म की तुलना

    उदयनिधि ने एक सभा के दौरान सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था, "कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जाता है, बल्कि उन्हें जड़ से खत्म किया जाता है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है, जिसका विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे जड़ से खत्म करना चाहिए।"