इस्लाम या किसी धर्म की बात होती तो क्या...? उदयनिधि के बिगड़े बोल पर CM सरमा का कांग्रेस पर हमला
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार के मंत्री उदयनिधि अपने सनातन धर्म वाले बयान के बाद विवादों में घिरे हुए हैं। उदयनिधि के बयान पर कटाक्ष करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस को घेरा है। सीएम सरमा ने कहा कि यह राहुल गांधी के लिए परीक्षा है कि वो डीएमके के साथ गठबंधन रखेंगे या नहीं।

नई दिल्ली, एजेंसी। तमिलनाडु मुख्यमंत्री के बेटे और राज्य मंत्री उदयनिधि अपने सनातन धर्म वाले बयान के बाद से वह विवादों में घिरे हुए हैं। भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने उदयनिधि पर जमकर हमला बोला है। उनके बयान को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कटाक्ष किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए उदयनिधि पर प्रहार किया है।
सीएम सरमा ने किया पोस्ट
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म' टिप्पणी पर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्ट किया, "अगर उक्त नेता ने इस्लाम या ईसाई धर्म या किसी अन्य धर्म को खत्म करने पर कोई टिप्पणी की होती, तो क्या कांग्रेस इस मुद्दे को 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' कहकर टाल देती भाषण?" अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सनातन धर्म का विनाश करने वाली एक प्रमुख साजिशकर्ता है।"
हिंदू विरोधी बयानों के लिए अपने गठबंधन सहयोगियों के खिलाफ कदम उठाने के बजाय, कांग्रेस "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता" की आड़ में छिप रही है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 4, 2023
यदि इसी जगह इस्लाम, ईसाई या किसी अन्य धर्म के ख़िलाफ़ कोई टिप्पणी की गई होती, तो क्या कांग्रेस इस मुद्दे को इसी प्रकार टाल देती? वास्तव में अब… https://t.co/nF9HHJ0MQK
'राहुल गांधी की परीक्षा है'
इससे एक दिन पहले 3 सितंबर को भी सीएम सरमा ने मीडिया के सामने उदयनिधि स्टालिन पर हमला किया था। इसका एक वीडियो सीएम ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है।
धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 4, 2023
तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत्॥
If Rahul Gandhi still continues with his alliance with DMK,his anti-Hindu agenda will be thoroughly exposed! pic.twitter.com/41qi4GltuS
इस वीडियो में वह कह रहे हैं, "यह राहुल गांधी के लिए एक परीक्षा है। उन्हें फैसला करना होगा कि वह सनातन धर्म का सम्मान करते हैं या नहीं। अगर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और डीएमके के साथ गठबंधन रखा, तो लोगों को इस बात का विश्वास हो जाएगा कि वह हिंदू-विरोधी है और वह सनातन धर्म और लोगों का सम्मान नहीं करते।"
डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से सनातन धर्म की तुलना
द्रमुक की युवा इकाई के सचिव और तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर प्रहार करते हुए कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उनका उन्मूलन करना चाहिए। उन्होंने कहा था, "कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू जैसी बीमारियों का विरोध नहीं किया जाता है, बल्कि उन्हें जड़ से खत्म किया जाता है। वैसे ही सनातन धर्म का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे जड़ से खत्म करना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।