Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC में चयनित नहीं हुए उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाएगा 'प्रतिभा सेतु', 113 कंपनियों ने खोले द्वार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:04 AM (IST)

    यूपीएससी में चयनित होने से चूके उम्मीदवारों के लिए प्रतिभा सेतु ने निजी क्षेत्र के द्वार खोल दिए हैं। निजी क्षेत्र के कई संगठनों ने उन उम्मीदवारों तक पहुंचने के लिए प्रयास शुरू किया है जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा दी थी लेकिन चयनित नहीं हुए थे। ऐसे लोगों तक पहुंचने के लिए निजी क्षेत्र के कई संगठनों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से संपर्क किया है।

    Hero Image
    यूपीएससी अभ्यर्थियों को अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार दिलाएगा 'प्रतिभा सेतु' (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, नई दिल्ली। यूपीएससी में चयनित होने से चूके उम्मीदवारों के लिए प्रतिभा सेतु ने निजी क्षेत्र के द्वार खोल दिए हैं। निजी क्षेत्र के कई संगठनों ने उन उम्मीदवारों तक पहुंचने के लिए प्रयास शुरू किया है, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा दी थी, लेकिन चयनित नहीं हुए थे। ऐसे लोगों तक पहुंचने के लिए निजी क्षेत्र के कई संगठनों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से संपर्क किया है। मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी प्रतिभागी को वैकल्पिक नौकरी के अवसर दिए जा रहे हैं

    'प्रतिभा सेतु' पहल के जरिये इन उम्मीदवारों को वैकल्पिक नौकरी के अवसर दिए जा रहे हैं। प्रतिभा (व्यावसायिक संसाधन और प्रतिभा एकीकरण) सेतु (उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सेतु) की मदद से सत्यापित संगठन विभिन्न यूपीएससी परीक्षाओं, जिनमें सिविल सेवा, इंजीनियरिंग सेवा और संयुक्त चिकित्सा सेवा शामिल हैं, के गैर-चयनित उम्मीदवारों के डाटा को हासिल कर सकते हैं।

    113 संगठनों ने दिखाई रुचि

    इसमें उन्हीं उम्मीदवारों की जानकारी दी जाती है, जो इस पहल के जरिये रोजगार के अवसर पाने के इच्छुक होते हैं। इस पहल में 113 संगठन पहले ही शामिल हो चुके हैं और कई अन्य संगठन भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं।

    सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना

    भारत की सबसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा के अंतिम चरण में अगर अथक परिश्रम के बावजूद मायूसी हाथ लगती है तो ऐसे अभ्यर्थियों को अब ज्यादा निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आयोग ने 'प्रतिभा सेतु' नामक एक महत्वपूर्ण रणनीतिक योजना शुरू की है।

    इससे वे अभ्यर्थी जो आईएएस-आईपीएस नहीं बन पाए, अब निजी और सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पा सकेंगे। इसके तहत सरकारी और निजी कंपनियों को ऐसे अभ्यर्थियों की जानकारी दी जाएगी, जिन्होंने यूपीएससी की सभी परीक्षाएं पास तो की हैं, मगर आखिरी मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाए।

    शीर्ष प्रतिभाओं से जुड़ने की मिलेगी अनुमति

    अधिकारियों ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना केंद्र सरकार और निजी क्षेत्रों सहित सत्यापित नियोक्ताओं को सबसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की शीर्ष प्रतिभाओं से जुड़ने की अनुमति देती है।

    इन यूपीएससी प्रतिभागियों को मिलेगा मिलेगा मौका

    यूपीएससी की 'प्रतिभा सेतु' योजना, जिसे पहले पब्लिक डिसक्लोजर स्कीम (पीडीएस) के रूप में जाना जाता था, उन गैर-अनुशंसित इच्छुक अभ्यर्थियों के विवरण तक पहुंच प्रदान करती है, जिन्होंने इसके द्वारा आयोजित परीक्षाओं के सभी चरणों को तो पास कर लिया, लेकिन अंतिम मेरिट सूची में जगह नहीं बना पाए।

    यह भी पढ़ें- IPS पत्नी ने अपने पति को झूठे मामले में भेजा था जेल, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया सार्वजनिक माफी मांगने का आदेश