Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम मोदी की मंत्रियों को नसीहत, जनता की सुनें

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2015 05:41 PM (IST)

    मोदी ने मंत्रियों को नसीहत दी कि नीतियां बनाते समय जनता के हितों का ध्यान रखा जाए। साथ ही इस बारे में जनता से फीडबैक भी लेना चाहिए। जबकि पार्टी अध्यक् ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी सरकार के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान पीएम ने मंत्रियों की क्लास ली व उनके मंत्रालयों का रिपोर्ट कार्ड भी लिया। मोदी ने ये भी कहा कि इन मंत्रियों को अपना कामकाज पूरी पारदर्शिता के साथ करना चाहिए। मोदी ने मंत्रियों को नसीहत दी कि नीतियां बनाते समय जनता के हितों का ध्यान रखा जाए। साथ ही इस बारे में जनता से फीडबैक भी लेना चाहिए। जबकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नीतियां बनाते समय ये ध्यान रखा जाए कि इनसे जनता को फायदा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार की पहली वर्षगांठ में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ के करीब आने पर प्रधानमंत्री कितने गंभीर हैं, इस बैठक से साफ पता चलता है। बैठक में एनडीए सरकार के सभी मंत्री समेत भाजाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए।

    पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से उनके मंत्रालय का लेखाजोखा देखा व रिपोर्ट कार्ड भी लिया। मोदी ने रिपोर्ट कार्ड नहीं सौंपने और काम में तेज न दिखाने वाले मंत्रियों की क्लास भी लगाई। बैठक में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी समेत तमाम मंत्री मौजूद थे।

    पढ़ेंः बाबरी केस: सुप्रीम कोर्ट का आडवाणी, जोशी समेत 20 को नोटिस

    पढ़ेंःट्रेनों की देरी पर पीएम ने पूछा सवाल, तो फाइलें खंगालने लगा रेलवे