पीएम मोदी ने ज्वाइन किया Truth Social, पॉडकास्ट का लिंक शेयर करने पर डोनाल्ड ट्रंप को कहा शुक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओनरशिप वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल जॉइन कर लिया है। उन्होंने लिखा- ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्न हूं! यहां उपस्थित सभी उत्साही लोगों से बातचीत करने तथा आने वाले समय में सार्थक बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। बता दें कि ट्रूथ सोशल को डोनाल्ड ट्रंप ने 2022 में लॉन्च किया था।
एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोमवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' को ज्वाइन कर लिया, जिसका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार इस्तेमाल करते हैं।
मोदी ने 'ट्रुथ सोशल' पर आने के बाद अपनी पोस्ट में लिखा, 'ट्रुश सोशल पर आकर बहुत खुशी हुई। आने वाले समय में यहां मौजूद सभी जोशीले लोगों से बातचीत करने और सार्थक संवाद करने के लिए उत्सुक हूं।'
ट्रंप ने शेयर किया पॉडकास्ट
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लोकप्रिय पॉडकास्टर व कंप्यूटर विज्ञानी लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद का वीडियो लिंक साझा किया।
तीन घंटे से अधिक के इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा था कि वह और ट्रंप एक-दूसरे को बेहतर समझ पाते हैं क्योंकि दोनों अपने-अपने देशों को प्राथमिकता पर रखते हैं। जो बाइडन के राष्ट्रपति काल के दौरान जब ट्रंप सत्ता से बाहर थे तो भी उनका आपसी विश्वास डिगा नहीं।
पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
- जब मोदी से सवाल किया गया कि उन्हें ट्रंप की कौन सी बात अच्छी लगती है तो मोदी ने याद किया कि पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी कर दी थी और ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' के कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम का चक्कर लगाने का उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया था।
- मोदी ने कहा, 'मैं उनके साहस और मुझमें विश्वास से अभिभूत हो गया था।' उन्होंने कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान हत्या के प्रयास के बाद भी इसी तरह का साहस प्रदर्शित किया था।
- अपने पॉडकास्ट का लिंक साझा करने के लिए उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद, मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप। मैंने अपनी जीवन यात्रा, भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दों और बहुत कुछ समेत कई विषयों को कवर किया है।'
यह भी पढ़ें: अगले महीने हिमाचल आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों की टीम पहुंची शिमला; लिया सुरक्षा का जायजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।